केदारनाथ। आगामी 20 अक्टूबर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के केदारनाथ दौरे को लेकर आज आईजी एसपीजी एमपी गुप्ता ने सुरक्षा तैयारियों का जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
आईजी गुप्ता ने एसपीजी अधिकारियों के साथ ही सुरक्षा व्यवस्था में तैनात सभी अधिकारियों व जवानों की ब्रिफ्रिंग की। इसके साथ ही उन्होंने एमआई-17 हेलीकाप्टर की ट्रायल लैडिंग का भी निरीक्षण किया। आईजी ने सभी अधिकारियों और सुरक्षा में तैनात जवानों को पीएम की सुरक्षा व्यवस्था में पूरी तरह तत्परता रहने के निर्देश दिए।
इस मौके जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने आईजी एसपीजी को सभी व्यवस्थाओं का जानकारी दी। उन्होंने पीएम के बनाए गए सेफ हाउस, पैदल मार्ग पर वैरिकेंटिंग, विश्राम कक्ष के साथ ही जलपान व भोजन की व्यवस्था की भी पूरी जानकारी दी। जिलाधिकारी ने बताया कि सभी व्यवस्थाओ को अंतिम रूप दिया जा रहा है और व्यवस्थाओं में लगे सभी अधिकारी, कर्मचारियों एवं जवानों को वीवीआईपी दौरे के लिए पूरी तरह से तैयार कर दिया गया।
