देहरादून। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का केदारनाथ दौरे का कार्यक्रम तय हो गया है। प्रधानमंत्री 20 अक्टूबर को सुबह 8.05 बजे दिल्ली से निकलेंगे और सुबह 8.55 बजे जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचेंगे। यहाँ से ठीक नौ बजे पीएम मोदी केदारनाथ के लिए रवाना होंगे और ठीक दस बजे पीएम केदारनाथ हेलीपैड में पहुँचेंगे।
सुबह 10.15 बजे पीएम केदारनाथ मंदिर में पहुँचेंगे और सुबह 10.40 बजे तक मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे। पीएम 10.50 बजे केदारपुरी पुनर्निर्माण परियोजना का शिलान्यास करेंगे। इसके साथ ही पीएम मोदी 3डी वॉक करेंगे और केदारपुरी में लोगों को भी संबोधित कर सकते हैं। पीएम सुबह 11.25 बजे केदारनाथ हेलीपैड से जौलीग्रांट के लिए रवाना होंगे। फ़िलहाल पीएम का केदारनाथ के बाद बदरीनाथ का दौरा रद्द माना जा रहा है।
