उत्तराखंड

इस अंतरराज्यीय वाहन चोर पर दर्ज हैं 43 मुक़दमे, पुलिस के हत्थे चढ़ा

देहरादून। पुलिस ने अंतरराज्यीय वाहन चोर को गिरफ़्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। इस आरोपी पर अलग-अलग राज्यों में वाहन चोरी के 43 मुक़दमे दर्ज हैं।

दरअसल, थाना क्षेत्र अंतर्गत 27/28 अगस्त 2017 की रात्रि में नेहरू कॉलोनी से एक बोलेरो गाड़ी चोरी की घटना घटित हुई।इस मामले में धारा 379 में मुक़दमा पंजीकृत किया गया। चूँकि पूर्व में थाना विकासनगर से भी एक बोलेरो चोरी की घटना हुई थी, इसलिए इस मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने पुलिस उपाधीक्षक नेहरु कॉलोनी के निर्देशन में थाना प्रभारी नेहरू कॉलोनी तथा थाना विकासनगर की एक सामूहिक टीम गठित की।

टीम ने मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त शहनवाज के घर बाग जानकीदास, मुज़्ज़फ़रनगर यूपी से एक बोलेरो बरामद की। वांछित अभियुक्तों शहनवाज, सरफराज व् इस्तखार की तलाश में टीम को लगाया गया था। टीम ने मुखबिर की सूचना पर आठ अक्तूबर को अभियुक्त इस्तकार पुत्र अब्दुल अजीज को उसके घर मंगलोर जिला हरिद्वार से गिरफ्तार किया। पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि पहले भी सरफराज और उसने कई राज्यो से गाड़िया चोरी की हैं। सरफ़राज़ पर हरियाणा पुलिस ने 50 हजार का इनाम घोषित था। अभी 2 अक्टूबर को कुरुक्षेत्र पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया।

अभियुक्त की निशानदेही पर अभियुक्त के घर से गाड़ी का एक इंजन प्राप्त हुआ, शिनाख्त करने पर मालूम चला की ये इंजन विकासनगर देहरादून से जुलाई माह में चोरी हुई बोलेरो का है। पकड़े गए अभियुक्त को जेल भेज दिया गया है।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top