केदारनाथ धाम में 20 कार्मिकों की टीम ने चलाया वृहद सफाई अभियान..
सरस्वती नदी एवं मंदाकिनी नदी से एकत्रित किया गया 10 क्विंटल कूड़ा..
साफ-सफाई नहीं रखने वाले दुकानदारों के काटे चालान..
रुद्रप्रयाग: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा पर केदारनाथ धाम एवं यात्रा मार्ग में तीसरे दिन भी विशेष स्वच्छता अभियान जारी रहा। केदारनाथ यात्रा मार्ग एवं केदारनाथ धाम में पर्यावरण के संरक्षण के लिए बेहतर साफ-सफाई व्यवस्था सुनिश्चित कराए जाने के लिए जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने सुलभ संस्था, जिला पंचायत एवं नगर पंचायत केदारनाथ को विशेष स्वच्छता अभियान चलाये जाने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि केदारनाथ धाम व यात्रा मार्ग साफ एवं स्वच्छ रहे और पर्यावरण को भी कोई नुकसान न हो।
जिलाधिकारी के निर्देशों के अनुपालन में केदारनाथ धाम में नगर पंचायत केदारनाथ द्वारा विशेष सफाई अभियान कार्यक्रम चलाया गया। जानकारी देते हुए सहायक निदेशक शहरी विकास विनोद ने बताया कि नगर पंचायत केदारनाथ एवं सुलभ संस्था के संयुक्त तत्वाधान में 20 कार्मिकों की टीम द्वारा विशेष सफाई अभियान चलाया गया, जिसमें केदारनाथ धाम में सरस्वती नदी एवं मंदाकिनी नदी में सफाई अभियान चलाया गया।
जहां से 10 क्विंटल कूड़ा एकत्रित किया गया, जिसका उचित निस्तारण की कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने बताया कि कूड़े का उचित निस्तारण और बेहतर साफ-सफाई व्यवस्था न करने पर चैकिंग अभियान भी चलाया गया, जिसमें सात लोगों के चालान किए गए हैं तथा तीन लोगों के पांच-पांच हजार के चालान किए गए हैं, जिसमें एक होटल व्यवसायी के किचन की गंदगी खुले में बह रही थी।
दूसरे होटल व्यवसायी के होटल की सीवर लाइन लीकेज होने तथा तीसरे होटल व्यवसायी द्वारा कूड़े का भारी मात्रा में फैले होने पर चालान की कार्यवाही की गई। दो दुकानदारों द्वारा कूडे़ का निस्तारण ठीक ढंग से नहीं किया जा रहा था, जिनसे 17 हजार पांच सौ रुपए की धनराशि अर्थदंड के रूप में वसूली गई। इसके साथ ही सुलभ संस्था द्वारा घोड़ा पड़ाव में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया तथा जिला पंचायत द्वारा यात्रा मार्ग में भीरी, चंद्रापुरी, नारायणकोटी, गुप्तकाशी, शेरसी, फाटा, सोनप्रयाग में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया।
