सीडीएस जनरल विपिन रावत को उक्रांद ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि..
उत्तराखंड: तमिलनाडु के कुन्नूर हुई हेलीकाप्टर दुर्घटना मे देश के चीफ ऑफ़ डिफेन्स स्टॉफ विपिन रावत, उनकी पत्नी व 11 सैन्य अधिकारी व सैनिकों के निधन पर उत्तराखंड क्रांति दल ने पार्टी कार्यालय में शोक सभा कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी। यूकेडी ने पौडी गढ़वाल के यमकेश्वर के जन्मे विपिन रावत को याद किया।
केन्द्रीय महामंत्री सुनील ध्यानी ने कहा कि स्व. विपिन रावत आईएमए मे स्वार्ड ऑफ़ आनर, स्ट्रेर्जीक डिफेन्स में एमफिल के साथ सेना में महिलाओं की भर्ती, सेना को प्रोफेशनल बनाने व सर्जिकल स्ट्राइक उनकी उपलब्धि रही। देश उनके योगदान को कभी भूल नहीं सकता जो हमेशा याद किया जायेगा।
इस अवसर पर बी डी रतूड़ी,लताफत हुसैन, हरीश पाठक, किशन मेहता, जय प्रकाश उपाध्याय, मेजर महावीर रावत, बहादुर सिंह रावत, विजय बौडाई, राजेंद्र बिष्ट, समीर मुंडेपी, दीपक रावत, गणेश काला, किरन रावत कश्यप, प्रीति थपलियाल, सुलोचना इष्टवाल, मीना थपलियाल, रौशनी रावत, मनोज मिश्रा, एस एन बिष्ट अनिल डोभालआदि उपस्थित रहे।