दिल्ली हाईकोर्ट के वकील एवं भाजपा वरिष्ठ नेता ने किया चौथे दिन मेले का शुभारंभ..
रुद्रप्रयाग: अगस्त्य महोत्सव एवं बैशाखी मेले के चौथे दिन भी विभिन्न विद्यालयों की छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दीं। चौथे दिन का शुभारम्भ दिल्ली हाईकोर्ट के जाने माने वकील एवं वरिष्ठ भाजपा नेता संजय शर्मा दरमोड़ा ने किया। जनता को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मेले हमारी सांस्कृतिक धरोहर के संवाहक होते हैं। उन्होंने कहा कि आने वाले वर्षों में इस मेले को आपसी सहयोग से और भी भव्य और दिव्य बनाने का प्रयास किया जायेगा।
बतौर विशिष्ट अतिथि केदारघाटी मण्डाण सांस्कृतिक मंच के अध्यक्ष कृष्णानन्द नौटियाल ने कहा कि विषम परिस्थितियों के बावजूद मेला कमेटी द्वारा अपनी पौराणिक विरासत को संजोकर और उसे अपनी आगामी पीढ़ी को सौंपने का जो कार्य किया गया है, वह सराहनीय है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए नगर पंचायत अगस्त्यमुनि एवं मेला समिति की अध्यक्ष अरूणा बेंजवाल ने आगन्तुक अतिथियों को स्वागत एवं आभार प्रकट किया। इस मौके पर विभिन्न विद्यालयों की छात्राओं के साथ ही कई स्थानीय कलाकारों द्वारा भी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया गया।
संचालन कुसुम भट्ट एवं बलबीर लाल द्वारा किया गया। कार्यक्रम में मेला समिति के सचिव हर्षवर्धन बेंजवाल, संयोजक विक्रम नेग्री, सह संयोजक रमेश बेंजवाल, वरिष्ठ पत्रकार लक्ष्मण सिंह नेगी, उपाध्यक्ष राजेश नेगी, व्यापार संघ अध्यक्ष नवीन बिष्ट, महासचिव त्रिभुवन नेगी, वीरांगना महिला संगठन की अध्यक्ष माधुरी नेगी, पूर्व जिपंस सुलोचना देवी, दीपा देवी, विनीता रौथाण आदि थे।
