उत्तराखंड

पवन राणा बने वन पंचायत सरपंच ऊखीमठ..

पवन राणा बने वन पंचायत सरपंच ऊखीमठ..

रुद्रप्रयाग:  युवा सामाजिक कार्यकर्ता पवन राणा को ऊखीमठ नगर के वन पंचायत सरपंच की जिम्मेदारी पर स्थानीय जनता ने खुशी व्यक्ति की है। पवन राणा को डंगवाडी, बंजपाणी, गांधीनगर, प्रेमनगर, ब्राम्हणखेली, मस्तोली आदि गांवों के लोगों ने निर्विरोध रूप से वन पंचायत सरपंच चुना है। इससे पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष विजय राणा वन पंचायत सरपंच थे।

 

वन पंचायत सरपंच की जिम्मेदारी मिलने पर पवन राणा ने बताया कि जो जिम्मेदारी ग्रामीणों ने उनको सौंपी है, उसका निस्वार्थ भाव से पालन किया जायेगा। उन्होंने कहा कि इन दिनों जंगल पूरी तरह से जलकर राख हो रहे हैं, जिससे जंगली जानवरों को भी खतरा पैदा हो गया है। उन्होंने कहा कि सभी लोगों को जंगलों में आग न लगाने को लेकर प्रेरित किया जा रहा है। इस मौके पर संतोषी देवी, अंजना देवी, देेवेश्वरी देवी, देवेन्द्र प्रसाद, नागेन्द्र शैव, रोहित जमलोकी, विवेकानंद, अनिल सिंह आदि मौजूद थे।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top