नौ को सीनियर टीम का ट्रायल..
रुद्रप्रयाग: उत्तराखण्ड कबड्डी एसोसिएशन की पुरूषों की सीनियर टीम का ट्रायल नौ अप्रैल को रूद्रपुर स्पोर्ट्स स्टेडियम के इनडोर हाॅल में आयोजित होगा। उत्तराखण्ड कबड्डी एसोसियेशन के प्रान्तीय उपाध्यक्ष नरेन्द्र सिंह रौथाण ने बताया कि राज्य के ऐसे खिलाड़ी जो किसी भी विभाग में कार्यरत हैं और वे ट्रायल में प्रतिभाग करना चाहते हैं, तो परिचय पत्र की फोटो काॅपी जमाकर प्रतिभाग कर सकते हैं। अन्य खिलाड़ी अपने जनपदों के अध्यक्षध्सचिव के अनुमोदन के पश्चात ही प्रतिभाग कर पायेंगे। प्रदेश स्तरीय ट्रायल के बाद चयनित खिलाड़ी 13 से 17 अप्रैल 2021 तक अयोध्या (उ0प्र0) में होने वाली 68 वीं राष्ट्रीय सीनियर कबड्डी चैम्पियनशिप में प्रतिभाग करेंगे।
