इस मुठभेड़ में सेना के कुल 5 जवान शहीद हो गए हैं।…
5 घुसपैठिए भी मारे गए हैं…
सीएम ने किया शहादत को नमन….
उत्तराखंड : जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में घुसपैठियों के मंसूबों को नाकाम करते हुए उत्तराखंड के दो वीर जवान भी शहीद हो गए। दोनों जवान उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग और पौड़ी जिले के हैं। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने शहीद हुए जवानों की आत्मा की शांति व परिजनों को संबल प्रदान करने की कामना की है। उन्होंने कहा कि सरकार शहीदों के परिजनों के साथ हर समय खड़ी है। रविवार तड़के पांच पाकिस्तानी आतंकियों को सुरक्षाबलों ने 15 घंटे से अधिक चली मुठभेड़ में मार गिराया। इस दौरान सूबेदार सहित पांच सैन्यकर्मी भी शहीद हो गए। इसमें उत्तराखंड के दो जवान देवेंद्र सिंह (रुद्रप्रयाग) और पैरा ट्रूपर अमित कुमार (पौड़ी गढ़वाल) भी शहीद हुए।
मुठभेड़ स्थल से भारी मात्र में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया है। फिलहाल, मारे गए आतंकियों के और साथियों के छिपे होने की आशंका के चलते पूरे इलाके में तलाशी अभियान जारी है। वही मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में घुसपैठियों के मंसूबों को नाकाम करते हुए उत्तराखंड के दो वीर जवान देवेंद्र सिंह (रुद्रप्रयाग) और अमित कुमार (पौड़ी गढ़वाल) की शहादत को नमन करते हुए ईश्वर से शहीदों की आत्मा की शांति व परिजनों को संबल प्रदान करने की कामना की है। सीएम ने कहा है कि सरकार शहीदों के परिजनों के साथ हर समय खड़ी है।
कुपवाड़ा में शहीद देवेन्द्र तीनसौली गाँव तहसील बसुकेदार रूद्रप्रयाग है। देवेंद्र सिंह राणा सुपुत्र श्री भोपाल सिंह जी राणा , 4 पैरा शहीद, सैनिक सम्मान के साथ भीरी में होगा अन्तिम संस्कार किया जायेगा । जबकि पौडी के शहीद अमित कुमार का गांव ग्राम कोला, विकासखण्ड़ कल्जीखाल पौड़ी गढ़वाल बताया जा रहा है।
लाइन ऑफ कंट्रोल के पास हुए इस मुठभेड़ में शहीद होने वाले जवानों की पहचान हो गई है. इनके नाम हैं हिमाचल प्रदेश के सूबेदार संजीव कुमार, उत्तराखंड के हवलदार देवेंद्र सिंह, हिमाचल प्रदेश के पैरा ट्रूपर बाल कृष्ण, उत्तराखंड के पैरा ट्रूपर अमित कुमार और राजस्थान के छत्रपाल सिंह। वही सेना की जोरदार जवाबी कार्रवाई में 5 घुसपैठिए भी मारे गए हैं।
