लापता मुकेश की तलाश के लिए एसपी से मिला शिष्टमंडल
युवक की ढूंढ-खोज में दर-दर भटक रहे हैं परिजन
पुलिस ने एक सप्ताह के भीतर कार्यवाही का दिया भरोसा
रुद्रप्रयाग। सुमाड़ी के मुकेश पंवार को लापता हुए एक माह का समय गुजरने को है, लेकिन उसका आज तक सुराग नहीं लग पाया है। परिजन मुकेश हर रोज मुकेश की तलाश कर रहे हैं। उन्हें शक है कि कहीं कोई बड़ी अनहोनी न हो गई हो। वहीं मुकेश की तलाश न होने पर स्थानीय लोगों का एक शिष्टमंडल पुलिस कप्तान से मिला। इस पर पुलिस कप्तान की ओर से एक सप्ताह के भीतर आवश्यक कार्रवाई का भरोसा दिलाया गया।
भरदार जन विकास मंच के अध्यक्ष एलपी डिमरी के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल ने पुलिस अधीक्षक अजय सिंह से मुलाकात कर लापता मुकेश के प्रकरण में तेजी दिखाने का अनुरोध किया। एसपी से मुलाकात के दौरान श्री डिमरी ने कहा कि मुकेश के लापता हुए एक माह होने जा रहा है। उसका अभी तक कहीं पता नहीं चल पाया है। स्थानीय लोगों को शक है कि उसके साथ रंजिशन कोई घटना हुई है। उन्होंने इस मामले में शीघ्र जांच कर इसका खुलासा करने की मांग की। वहीं मुकेश के पिता टुपर सिंह ने कहा कि उनका 35 वर्षीय बेटा मुकेश पंवार बीती 4 जनवरी की सांय सात बजे से लापता चल रहा है। मुकेश अपने परिवार के साथ सुमाड़ी में रहता था। परिजनों की ओर से गुमशुदगी दर्ज होने के बावजूद आज तक मुकेश का कहीं भी सुराग नहीं लग पाया है।
वह हर रोज अपने बेटे की तलाश में दर-दर भटकते हैं। लेकिन उसका कहीं पता नहीं चल पा रहा है। वहीं पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने इस मामले में एक सप्ताह का समय मांगा है। उन्होंने कहा कि पुलिस अपने स्तर पर मुकेश की ढूंढखोज का पूरा प्रयास कर रही है। इसके लापता होने के अन्य पहलुओं की भी जांच की जा रही है। शिष्टमंडल में सामाजिक कार्यकर्ता सुनील पंवार, धरम सिंह राणा, प्रमोद बिष्ट, विनोद आदि मौजूद थे।
