30 दिवसीय ब्यूटी पाॅर्लर प्रशिक्षण..
रुद्रप्रयाग: जनपद की युवतियों व महिलाओं को 30 दिवसीय उद्यमिता प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत ब्यूटी पाॅर्लर का प्रशिक्षण दिया जाएगा। भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान की ओर से दिए जाने वाले इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में जनपद स्तरीय अधिकारियों द्वारा प्रशिक्षण ले रही युवतियों व महिलाओं का मार्गदर्शन किया जाएगा।
भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान के निदेशक ने जानकारी देते हुए बताया कि उद्यमिता विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत विकास खंड अगस्त्यमुनि के आरसेटी प्रशिक्षण में 19 मई से 17 जून तक 30 दिवसीय ब्यूटी पाॅर्लर प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने प्रशिक्षण अवधि के दौरान जनपद स्तरीय अधिकारियों से प्रशिक्षणार्थियों का मार्गदर्शन करने की अपील की है ताकि प्रशिक्षणार्थियों को अधिक से अधिक लाभ उपलब्ध हो सके।
