उत्तराखंड

सड़क चौड़ीकरण की मांग के लिए 254किमी लंबी पद यात्रा शुरू..

सड़क चौड़ीकरण की मांग के लिए 254किमी लंबी पद यात्रा शुरू..

उत्तराखंड: नन्दप्रयाग घाट सड़क डेड लाइन की मांग कर रहे आंदोलनकारियों की मांग न पूरी होने पर आंदोलनकारियों ने घाट से देहरादून के लिए पैदल यात्रा शुरू कर दी है। विकास नगर घाट को जोड़ने वाले नन्दप्रयाग घाट सड़क डेड लाइन किये जाने की मांग को लेकर छेत्र वासी पिछले 4 महीने से आंदोलनरत है । सड़क डेड लाइन की मांग पूरी न होने के कारण आक्रोशित जनता ने यह आंदोलन शुरू किया। लेकिन कोई समाधान नही मिला, मानव श्रंखला हो या तिरंगा यात्रा किसी भी तरह का आंदोलन का सरकार और प्रशांसन पर कोई फर्क नही पड़ा , जिसके बाद रविवार को आंदोलनकारियो ने विकास नगर घाट से 254 किमी 13 पड़ाव पार करके देहरादून तक पैदल मार्च करने का निर्णय लिया, उनका कहना है कि उनकी 1 सूत्रीय मांग है कि नन्दप्रयाग घाट सड़क को डेढ़ लाइन चौड़ीकरण किया जाय , अन्यथा आंदोलन जारी रहेगा इस दौरान चरण सिंह गुड्डू लाल, लक्ष्मण राणा, दीपक रतूड़ी, प्रकाश, दीपक फर्स्वाण, ग्राम प्रधान लांखी, आदि मौजूद रहे।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top