उत्तराखंड

उत्तराखंड शिक्षा विभाग में 1035 सहायक अध्यापकों की नियुक्ति, सीएम ने बांटे नियुक्ति पत्र..

उत्तराखंड शिक्षा विभाग में 1035 सहायक अध्यापकों की नियुक्ति, सीएम ने बांटे नियुक्ति पत्र..

 

 

 

 

उत्तराखंड: उत्तराखंड में शिक्षा व्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में राज्य सरकार ने एक और महत्वपूर्ण कदम उठाया है। शिक्षा विभाग में 1035 नए सहायक अध्यापकों की नियुक्ति पूरी कर ली गई है। बुधवार को राजकीय दून मेडिकल कॉलेज, देहरादून में आयोजित नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में सीएम पुष्कर सिंह धामी ने चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपे। नियुक्त हुए सहायक अध्यापकों में प्राथमिक शिक्षा के 1035 शिक्षक शामिल हैं, जिनमें 17 विशेष शिक्षक भी हैं। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम धामी ने सभी नवनियुक्त शिक्षकों को शुभकामनाएं दीं और कहा कि आज से उनके कंधों पर उत्तराखंड के भविष्य को गढ़ने की अहम जिम्मेदारी आ गई है।

सीएम ने कहा कि जब किसी बच्चे को गुणवत्तापूर्ण और संस्कारयुक्त शिक्षा मिलती है, तो वह केवल अपने जीवन को ही नहीं संवारता, बल्कि समाज और राष्ट्र के निर्माण में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। उन्होंने शिक्षकों को देश के उज्ज्वल भविष्य का शिल्पकार बताते हुए कहा कि शिक्षा के माध्यम से ही एक सशक्त और आत्मनिर्भर समाज का निर्माण संभव है। सीएम धामी ने शिक्षकों से आह्वान किया कि वे बच्चों को उत्कृष्ट शैक्षणिक ज्ञान देने के साथ-साथ उनमें समाज, संस्कृति और राष्ट्र के प्रति कर्तव्यबोध भी विकसित करें, ताकि वे शिक्षित होने के साथ-साथ संस्कारवान और जिम्मेदार नागरिक बन सकें। कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में राज्य सरकार शिक्षा व्यवस्था को आधुनिक और गुणवत्तापूर्ण बनाने के लिए निरंतर प्रयास कर रही है। विद्यालयों के आधारभूत ढांचे को मजबूत करने, स्मार्ट क्लास, डिजिटल शिक्षा, शिक्षक प्रशिक्षण और कौशल विकास जैसे क्षेत्रों में व्यापक सुधार किए जा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि राज्य में पिछले साढ़े चार वर्षों में 28 हजार से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी दी गई है। यह केवल एक आंकड़ा नहीं, बल्कि युवाओं के आत्मसम्मान और विश्वास की जीत है। सीएम ने कहा कि इस अवधि में दी गई नौकरियां राज्य गठन के बाद और पूर्ववर्ती सरकारों के कार्यकाल की तुलना में दो गुना से भी अधिक हैं। सरकार युवाओं के भविष्य के साथ किसी भी तरह का खिलवाड़ नहीं होने देगी। कार्यक्रम में मौजूद शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि बीते साढ़े चार वर्षों में शिक्षा विभाग में 11,500 से अधिक नियुक्तियां की जा चुकी हैं। इसके साथ ही वर्तमान में 3,500 से अधिक पदों पर भर्ती प्रक्रिया जारी है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार शिक्षा में नवाचार पर विशेष जोर दे रही है, जिससे विद्यार्थियों को बेहतर, आधुनिक और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिल सके। इस अवसर पर अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों और नवनियुक्त शिक्षकों के परिजन भी मौजूद रहे। कार्यक्रम को राज्य में शिक्षा और रोजगार के क्षेत्र में सरकार की उपलब्धियों के रूप में देखा जा रहा है।

 

 

 

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top