उत्तराखंड

शराब की दुकान से युवा पीढ़ी होगी बर्बाद

चन्द्रनगर में शराब की दुकान के विरोध में ग्रामीणों को आंदोलन जारी
जिलाधिकारी को भेजा ज्ञापन, शराब की वजाय मूलभूत समस्याओं को दूर करने की मांग
रुद्रप्रयाग। विकासखण्ड ऊखीमठ के चन्द्रनगर में शराब की दुकान खोले जाने के विरोध में ग्रामीणो ने आंदोलन का मन बना लिया है। ग्रामीणों का साफ तौर पर कहना है कि चन्द्रनगर क्षेत्र में शराब की दुकान नहीं खुलने दी जायेगी। प्रशासन को क्षेत्र की समस्याओं का समाधान करना चाहिए, ना कि शराब की दुकानों को खोलकर युवा पीढ़ी को नर्ग की ओर धकेला जाय।
जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल को भेजे ज्ञापन में ग्रामीणों ने कहा कि चन्द्रनगर क्षेत्र के ग्राम सभा केड़ा, किणझाणी, रावा, डुंगरी, कालई, कोन्था तेवड़ी सहित कई ग्राम सभाओं को मुख्य बाजार है। शासन-प्रशासन की ओर से चन्द्रनगर में शराब की दुकान खोलने की अनुमति दी गई है, जो सरासर ग्रामीण महिलाओं की भावनाओं के साथ खिलवाड़ है। शराब की दुकान खोले जाने से ग्रामीण महिलाओं में खासा आक्रोश बना हुआ है। क्षेत्र में मूलभूत समस्याओं का अम्बार लगा हुआ है। उस ओर प्रशासन का कोई भी ध्यान नहीं है। चन्द्रनगर में शराब की दुकान खोले जाने से स्कूली बच्चों पर भी इसका बुरा असर पड़ेगा। यहां पर राइंका सहित अन्य विद्यालय हैं, जहां सैकड़ों छात्र अध्ययन करते हैं। शराब की दुकान खुलने के बाद माहौल अशांति में तब्दील हो जायेगा। विद्यालय से कुछ ही दूरी पर शराब की दुकान खोली जा रही थी, जिसका ग्रामीण पहले ही विरोध कर चुके हैं और अब ग्रामीण किसी भी स्थान पर शराब की दुकान नहीं खुलने देंगे। प्रधान केड़ा रघुवीर लाल, प्रधान किणझाणी सतेश्वरी देवी, क्षेत्र पंचायत सदस्य बलवंत सिंह नेगी, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष सुमन नेगी ने कहा कि पहले ही क्षेत्र में शराबियों के हुड़दंग से ग्रामीण महिलाएं परेशान हैं और अब शराब की दुकान खुलने से परेशानियां और भी बढ़ जायेंगी। चन्द्रनगर से खेतों और जंगल जाने का रास्ता है और ग्रामीण महिलाएं व बेटियां यहीं से होकर गुजरेंगी। शराब की दुकान खुलने के बाद बहू-बेटियों का घर से निकलना मुश्किल हो जायेगा। ग्रामीण क्षेत्रों को विनाश की ओर धकेला जा रहा है। कहा कि क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि भी आश्वासन ही दे रहे हैं। क्षेत्रीय विधायक मनोज रावत के क्षेत्र में पहुंचने पर घिराव किया गया। उनके द्वारा आश्वासन दिया गया कि शराब की दुकान चन्द्रनगर में नहीं खुलेगी। यदि फिर भी क्षेत्र में शराब की दुकान खोली गई तो आंदोलन आग का रूप ले लेगा। ज्ञापन में मोहन सिंह नेगी, चरण सिंह, संगीता देवी, चन्द्रा देवी, सरिता देवी, सोनी देवी, अंजली देवी, जसमती देवी, सुशीला देवी, सुनीता देवी सहित कई ग्रामीणों के हस्ताक्षर शामिल हैं।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top