उत्तराखंड

दूसरे दिन भी रहा बैंक कर्मियों का कार्य बहिष्कार….

दूसरे दिन भी रहा बैंक कर्मियों का कार्य बहिष्कार

रुद्रप्रयाग। सरकारी बैंको के विलय समेत आठ सूत्रीय मांगों को लेकर जिले के विभिन्न बैंक कर्मचारियों का कार्य बहिष्कार दूसरे दिन भी जारी रहा, जिससे लेन-देन न होने से उपभोक्ताओं को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

बुधवार को भी आॅल इंडिया बैंक कर्मचारी संघ एवं बैंक कर्मचारी फैडरेशन आफ इंडिया के बैनर तले जिले के विभिन्न स्थानों पर बैंक कर्मचारी अपने कार्यालयों के सम्मुख एकत्रित हुए, जिसके बाद सरकारी बैंकों के विलय समेत कई मांगों को लेकर कार्यबहिष्कार शुरू किया। जो दूसरे दिन भी जारी रहा। इस अवसर पर बैंक कर्मी अनिल रावत एवं अश्विनी रावत ने कहा कि लंबे समय से उनकी मांगों पर कार्रवाई न होने पर उन्हें आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ रहा है।

कहा कि वेतन वृद्धि, सरकारी बैंकों में विलय न करने, सरकारी से प्राईवेट न करने, लोन रिकवर, पुरानी पेंशन योजना, नए कर्मचारियों की भर्ती, बैंकों में स्थायी कार्यों की आउटसोर्सिंग का विरोध, सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों को सुदृढ़ करने सहित अन्य मांगें शामिल है। दूसरे दिन भी कार्यबहिष्कार के चलते दूर दराज क्षेत्रों से बैंक पहुंचे उपभोक्तओं को बिना लेन देन के बैरंग लौटना पड़ा। जिससे उन्हें काफी दिक्कतें उठानी पड़ी। इस अवसर पर गोविंद सिंह बिष्ट, मनोज राणा, अनूप कुमार, मनोज कंडारी समेत कई कर्मचारी उपस्थित थे।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top