उत्तराखंड

हरियाली इंटरप्राइजेज को नोटिस देने के निर्देश….

हरियाली इंटरप्राइजेज को नोटिस देने के निर्देश… 

जिला उद्योग मित्र समिति एवं उप समिति तथा एकल खिड़की सुगमता व्यवस्था की बैठक… 

रुद्रप्रयाग। अपर जिलाधिकारी गिरीश गुणवन्त की अध्यक्षता मे कार्यालय कक्ष में जिला उद्योग मित्र समिति एवं उप समिति तथा एकल खिड़की सुगमता व्यवस्था की बैठक आयोजित हुई। बैठक में महाप्रबन्धक उद्योग पी एस सजवाण ने जनपद की औद्योगिक इकाईयों को विद्युत संयोजन की स्वीकृति के संबंध में अवगत कराया कि जिला उद्योग केन्द्र के अधीन पंजीकृत इकाईयों को विद्युत विभाग द्वारा विद्युत संयोजन उपलब्ध कराया जा रहा है। वर्तमान में विद्युत विभाग में जनपद में किसी भी औद्योगिक इकाई का विद्युत संयोजन से सम्बन्धित प्रकरण लम्बित नहीं है।

जल संस्थान विभाग की ओर से 07.78 लाख की लागत से भटवाडीसैण की वैकल्पिक व्यवस्था का निर्माण किया गया था, मगर पेयजल की आपूर्ति सुचारू रूप से न होने के संबंध में सहायक अभियंता जल संस्थान हिमांशु ने अवगत कराया कि पेयजल योजना में मरम्मत की आवश्यकता है। जिस संबंध में एडीएम ने संबंधित को योजना की मरम्मत में आने वाले खर्च का आगणन तैयार कर देने के निर्देश दिए। उत्तराखण्ड उद्यम एकल खिडकी सुगमता और अनुज्ञापन अधिनियम के अनुसार आॅनलाइन आवेदन एवं अनुश्रवण के लिये सिंगल विंडो पोर्टल पर आॅनलाइन व्यवस्था है।

एकल खिडकी सुगमता और अनुज्ञापन अधिनियम-2012 के तहत पांच उद्यमियों ने अनापत्ति प्रमाण-पत्र प्राप्त किये जाने के लिए आॅनलाइन आवेदन किए गए थे, जिनमें से तीन उद्यमियों को जिला स्तरीय समिति द्वारा सैद्वान्तिक स्वीकृति व दो उद्यमियों को सशर्त सैद्धान्तिक स्वीकृति प्रदान की गई। विगत 13 अगस्त 2018 को मिनी औद्योगिक आस्थान भटवाडीसैंण में भूखण्डों का आवंटन किया गया था। मै0 हरियाली एग्रो इन्टरप्राइजेज द्वारा आवंटित भूखण्ड पर कार्यवाही न करने के संबंध में एडीएम ने मैसर्स को नोटिस देने के निर्देश महाप्रबन्धक उद्योग को दिए।
इस अवसर पर सीएमओ डाॅ एसके झा, टीओ गिरीश चन्द्र, जिला उद्यान अधिकारी योगेन्द्र सिह, एलडीएम एसएस वर्मा, जिला पर्यटन विकास अधिकारी पी के गौतम, खादी ग्रामोद्योग अधिकारी राजीव पाठक सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top