उत्तराखंड

रावत के सेवानिवृत्त पर अधिकारी-कर्मचारियों ने दी भावभीनी विदाई..

रावत के सेवानिवृत्त पर अधिकारी-कर्मचारियों ने दी भावभीनी विदाई..

जिला ग्रामोद्योग कार्यालय में आयोजित किया गया विदाई समारोह..

 

 

 

 

 

 

 

 

रुद्रप्रयाग। जिला खादी एवं ग्रामोद्योग अधिकारी कमल कुमार रावत की अधिवस्ता आयु पूर्ण होने पर जिला ग्रामोद्योग कार्यालय में अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने विदाई समारोह का आयोजन कर उन्हें फूल-माला सहित स्मृति चिह्न भेंट कर भावभीनी विदाई दी।

इस अवसर पर महाप्रबंधक उद्योग एचसी हटवाल ने कहा कि कमल रावत एक सरल स्वभाव, मिलनसार एवं मृदुभाषी व्यक्ति हैं, जिन्होंने अपने दायित्वों का निर्वहन बड़ी लगन एवं कुशलता से किया है और आज 33 वर्ष की सेवा करने के उपरान्त सेवानिवृत्त हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि सेवा में जो आता है, उसे एक दिन सेवानिवृत्त होना ही पड़ता है।

उन्होंने उनके परिवार सहित कुशल एवं स्वस्थ जीवन की बाबा केदारनाथ से प्रार्थना की। इस अवसर पर जिला ग्रामोद्योग अधिकारी कमल कुमार रावत ने विदाई समारोह कार्यक्रम में शामिल होने पर सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि विभाग में 15 नवंबर 1988 को जनपद पौड़ी के श्रीनगर गढ़वाल में प्रथम नियुक्ति हुई थी और उनके द्वारा जनपद टिहरी में चंबा, अल्मोड़ा, देहरादून तथा रुद्रप्रयाग में अपनी सेवाएं दी हैं। 28 जून 2018 को जनपद रुद्रप्रयाग में पदभार ग्रहण किया और साढ़े 4 वर्ष जनपद में तथा पूरी 33 वर्ष की सेवा करने के उपरांत सेवा निवृत्त हुए।

उन्होंने कहा कि उन्हें सभी उच्च अधिकारियों, सहकमियों एवं कर्मचारियों का उन्हें पूर्ण सहयोग मिला है, जिसके लिए उन्होंने सभी का आभार व्यक्त किया। उन्होंने सभी कर्मचारियों से कहा कि सभी को अपने दायित्वों एवं जिम्मेदारियों का निर्वहन बड़ी लगन एवं कुशलता के साथ करना चाहिए। इस अवसर पर सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा उन्हें पुष्पमाला एवं स्मृति चिह्न भेंट किए गए।

इस अवसर पर जिला उद्यान अधिकारी योगेंद्र सिंह चैधरी, सहायक निदेशक दुग्ध श्रवण कुमार शर्मा, सूचना अधिकारी रती लाल शाह, सहायक प्रबंधक गजेंद्र सिंह, वरिष्ठ सहायक प्रेम लाल टम्टा, कताई शिक्षक खुशी लाल, भाष्कर पुरोहित, पंकज रौतेला, सुनील रावत, दीपक कुमार आदि मौजूद रहे। विदाई समारोह कार्यक्रम का संचालन विकास कुमार सहायक विकास अधिकारी ग्रामोद्योग ने किया।

 

 

 

 

 

 

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top