उत्तराखंड

विक्रम बने अशासकीय विद्यालय समिति के जिलाध्यक्ष

समस्याओं के समाधान को लेकर कार्यकारिणी का गठन, मुख्य शिक्षा अधिकारी से करेंगे मुलाकात

रुद्रप्रयाग। अशासकीय मान्यता प्राप्त विद्यालयों के शिक्षणेत्तर कर्मचारियों की बैठक में समस्याओं पर चर्चा करते हुए समाधान के लिए कार्यकारिणी का गठन करने पर सहमति बनी और विक्रम नेगी को जिलाध्यक्ष तथा अमित कण्डारी को जिला मंत्री की कमान सौंपकर समस्याओं के निदान के लिए मुख्य शिक्षा अधिकारी से मिलने का निर्णय लिया गया। चिल्ड्रन ण्केडमी इण्टरमीडिएट कालेज अगस्त्यमुनि में राजेन्द्र सिंह राणा की अध्यक्षता में सम्पन्न बैठक में वक्ताओं ने अशासकीय विद्यालयों में शिक्षणेत्तर कर्मियों की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की गई। बैठक में निर्णय लिया गया कि समस्याओं को उचित मंच पर उठाने के लिए शिक्षणेत्तर कर्मियों का अपना संगठन होना आवश्यक है। इसके लिए कार्यकारिणी का गठन किया गया।

विक्रम सिंह नेगी को सर्वसम्मति से जिलाध्यक्ष बनाया गया। अमित कण्डारी को जिला महामंत्री, श्रीमती मंगसीरी देवी को जिला उपाध्यक्ष महेन्द्र सजवाण को कोषाध्यक्ष पूरणसिंह बुटोला को सहमन्त्री तथा राजेन्द्र राणा को संरक्षक बनाया गया। जीवन पंवार, प्रदीप बंगारी, जसपाल आर्य, रेखा भण्डारी, उत्तम पंवार, पुष्पा देवी, बुद्धिसिंह मेहरा, पूरण सिंह,रमेश सिंह को कार्यकारिणी का सदसय बनाया गया। बैठक में निर्णय लिया गया कि कर्मियों की समस्याओ को लेकर नवनियुक्त जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में शीघ्र ही एक शिष्टमण्डल मुख्य शिक्षा अधिकारी से मिलेगा। बैठक में जनपद के विभिन्न अशासकीय विद्यालयों के शिक्षणेत्तर कर्मचारी शामिल थे।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top