उत्तराखंड

तो यूकेएसएसएससी रद्द भी कर सकता है परीक्षा,पढ़िए पूरी खबर..

तो यूकेएसएसएससी रद्द भी कर सकता है परीक्षा,पढ़िए पूरी खबर..

 

 

 

 

 

 

 

अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा संचालित स्नातक स्तरीय भर्ती परीक्षा का भविष्य पुलिस रिपोर्ट तय करेगी। यदि पुलिस आयोग को अपनी रिपोर्ट में महत्वपूर्ण पेपर लीक के संबंध में जानकारी उपलब्ध कराएगी तो आयोग इस परीक्षा को रद्द कर सकता है।

 

उत्तराखंड: अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा संचालित स्नातक स्तरीय भर्ती परीक्षा का भविष्य पुलिस रिपोर्ट तय करेगी। यदि पुलिस आयोग को अपनी रिपोर्ट में महत्वपूर्ण पेपर लीक के संबंध में जानकारी उपलब्ध कराएगी तो आयोग इस परीक्षा को रद्द कर सकता है। आयोग ने 4 और 5 दिसंबर को पिछले साल 13 विभागों में 916 पदों के लिए परीक्षा आयोजित कराई थी

इसका परिणाम जारी करने के बाद आयोग ने चुने गए युवाओं के प्रमाण पत्रों का वेरिफिकेशन भी कर दिया था। अंतिम चयन सूची विभागों को भेजी जाती, इससे पहले ही पेपर लीक की सूचनाएं आ गईं। जिन 916 युवाओं का चयन हो चुका है, उनसे नौकरी बस एक कदम दूर है, लेकिन पेपर लीक की वजह से पूरी प्रक्रिया रोक दी गई। आयोग के पूर्व सचिव संतोष बडोनी का कहना हैं कि उनके कार्यकाल में परीक्षा रद करने का निर्णय नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि यह एसटीएफ की रिपोर्ट पर निर्भर करेगा।

 

 

 

 

 

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top