उत्तराखंड

हरिद्वार में बरसाती गड्ढे में डूबने से दो मासूमों की मौत..

हरिद्वार में बरसाती गड्ढे में डूबने से दो मासूमों की मौत..

उत्तराखंड: हरिद्वार में पानी से भरे बरसाती गड्ढे में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गई। मासूमों की मौत से क्षेत्र में मातम पसरा है, हादसे में जान गंवाने वाले बच्चों की पहचान 12 साल के सरफराज पुत्र शाहिद और 11 वर्षीय सुहैल पुत्र इस्तखार के रूप में हुई। दोनों बच्चे रुड़की के मोहल्ला बाहर किला क्षेत्र में परिवार के साथ रहते थे। मंगलवार को दोनों बच्चे अपने साथियों संग ईंट की मिट्टी के लिए खोदे गए गड्ढे में भरे बरसाती पानी में नहाने के लिए आए थे, लेकिन गड्ढा ज्यादा गहरा था। जिससे मासूम गड्ढे की गहराई का अंदाजा नहीं लगा सके। थोड़ी देर बाद दोनों बच्चे गड्ढे में डूबने लगे।

 

साथ आए दूसरे बच्चों ने यह जानकारी उनके परिजनों को दी। जिसके बाद दोनों बच्चों के परिजन मौके पर पहुंच गए, लेकिन परिजनों के पहुंचने तक दोनों बच्चों की मौत हो चुकी थी। साथ आए बच्चों का कहना हैं कि सरफराज और सुहैल नहाने के लिए एक साथ गड्ढे मे कूदे थे, गड्ढा गहरा और दलदला था। जिससे दोनों बच्चे संभल नहीं पाए और उसमें डूब गए। घटना की सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंच गए थे। सुचना मिलते ही पुलिस भी में मौके पर पहुंची और दोनों बच्चों के शवों को गड्ढे से बाहर निकाला।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top