उत्तराखंड

डेढ़ करोड़ की स्मैक के साथ दो तस्कर गिरफ्तार..

डेढ़ करोड़ की स्मैक के साथ दो तस्कर गिरफ्तार..

उत्तराखंड: प्रदेश में नशे का काला कारोबार लगातार बढ़ता जा रहा है। उत्तराखंड की युवा पीढ़ी को नशे की गिरफ्त में जकड़ने के लिए काला कारोबार तस्कर लगातार सक्रिय हैं। इसी को देखते हुए उधम सिंह नगर जिले में एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने नशे के विरुद्ध अभियान छेड़ा है। जिसके बाद थाना आईटीआई पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। करीब डेढ़ करोड़ रुपए की स्मैक के साथ दो इसमें एक माफियाओं को गिरफ्तार किया गया है।

 

आपको बता दे कि पुलिस को सूचना मिली थी कि दो युवक नशे की बड़ी खेप लेकर काशीपुर की तरफ आ रहे हैं। जिसके बाद पुलिस ने भी अपना जाल बिछा दिया, और जगह-जगह चेकिंग शुरू की गई। चेकिंग के दौरान पुलिस ने बाइक सवार युवकों को घेराबंदी करते हुए पकड़ लिया। इसके बाद पुलिस ने दोनों युवकों के पास से स्मैक की खेप बरामद की। इस स्मैक की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में डेढ़ करोड़ से ज्यादा बताई जा रही है।

 

पुलिस का कहना है कि एसएसपी दलीप सिंह कुवंर के निर्देशों पर नशे के खिलाफ उनका अभियान लगातार जारी रहेगा। गिरफ्तार किए गए दोनों युवकों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है और उन्हें कोर्ट भेजा जा रहा है। आपको बता दें कि उत्तराखंड में लगातार नशे के तस्कर सक्रिय है। युवाओं को अपने जाल में फंसाने के लिए नशे के तस्कर हर हद से गुजर रहे हैं। खासतौर पर मैदानी इलाकों में युवा पीढ़ी काफी हद तक नशे की गिरफ्त में आ चुकी है।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top