उत्तराखंड

पुलिस विभाग ने किया फलदार और सहाबहार वृक्षों का रोपण..

पुलिस विभाग ने किया फलदार और सहाबहार वृक्षों का रोपण..

रुद्रप्रयाग:  पुलिस विभाग ने पुलिस लाइन, अग्निशमन इकाई, पुलिस कार्यालय परिसर समेत थाना व चैकियों में फलदार व सदाबहार वृक्षों को रोपण किया गया। विश्व पर्यावरण दिवस से लेकर हरेला पर्व तक विभाग ने 4055 पौधों का रोपण कर उनके संरक्षण का संकल्प लिया, ताकि चारों ओर हरा भरा वातावरण बन सके। पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल के नेतृत्व में वन विभाग, उद्यान विभाग एवं अन्य नर्सरी संचालकों के सहयोग से फलदार व सदाबहार वृक्षों को रोपण किया गया। जिसमें आम, अमरुद, कटहल, अशोक, नींबू, संतरे, अनार, भीमल, ऑवला आदि पौधे शामिल है।

 

वृक्षारोपण अभियान के तहत जिले में कुल 4055 पौधों का रोपण किया गया। पुलिस लाइन रतूडा में प्रतिसार निरीक्षक गणेश लाल के नेतृत्व में पुलिस लाइन तथा आसपास के क्षेत्र में 1600, अग्नि शमन अधिकारी देवेंद्र सिंह चैहान के नेतृत्व कार्मिकों 275, कोतवाली रुद्रप्रयाग में प्रभारी निरीक्षक जयपाल सिंह नेगी के नेतृत्व में 225, थानाध्यक्ष अगस्त्यमुनि राजीव चैहान के नेतृत्व में 250, थानाध्यक्ष ऊखीमठ मुकेश थलेड़ी के नेतृत्व में 300, थाना प्रभारी गुप्तकाशी निरीक्षक अजय कुमार जाटव के नेतृत्व में 225, सोनप्रयाग योगेंद्र सिंह गुसाईं के नेतृत्व में 230, चैकी प्रभारी घोलतीर आशुतोष चैहान के नेतृत्व में 150, चैकी प्रभारी तिलवाड़ा सीमा चैहान के नेतृत्व में 150, चैकी प्रभारी फाटा राजबर सिंह राणा के नेतृत्व में 215, चैकी गौरीकुण्ड क्षेत्रान्तर्गत 125, चैकी मयाली क्षेत्रान्तर्गत 210, चैकी बसुकेदार क्षेत्रान्तर्गत 100 वृक्षों का रोपण किया गया। पुलिस कार्मिकों ने वृक्षारोपण में अपनी रुचि दिखाते हुए बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। तथा लगाए गए वृक्षों का संरक्षण करते हुए समय-समय पर इनको खाद पानी इत्यादि देने का संकल्प भी लिया।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top