उत्तराखंड

आयकर रिटर्न भरने से वंचित हो सकते हैं शिक्षक

उप शिक्षा अधिकारी की लापरवाही के चलते गत् वितीय वर्ष का आयकर रिटर्न दाखिल नहीं कर सकेंगे।

रुद्रप्रयाग। विकासखण्ड अगस्त्यमुनि में कार्यरत पांच सौ प्राथमिक शिक्षक इस वर्ष उप शिक्षा अधिकारी की लापरवाही के चलते गत् वितीय वर्ष का आयकर रिटर्न दाखिल नहीं कर सकेंगे। जो फार्म 16 फार्म शिक्षकों को दिये जा रहे हैं, वे मात्र एक तिमाही के ही दिये जा रहे हैं, जिससे रिटर्न दाखिल करना संभव नहीं हो पा रहा है। शिक्षकों के वेतन से माह फरवरी तक पूरा आयकर कटौती की गई है, लेकिन उसका हिसाब कहीं नहीं है। अब शिक्षकों को मजबूर होकर पेनल्टी सहित चालान लगाकर ही इस झंझट से मुक्ति मिल सकती है।

विभाग के उच्च अधिकारियों द्वारा पूर्व में कई बार उप शिक्षा अधिकारियों को फार्म 16 उपलब्ध कराने के लिए लिखित रूप से कहा गया, मगर विकासखण्ड अगस्त्यमुनि की उप शिक्षा अधिकारी विगत तीन माह से चोटग्रस्त होने के कारण अपने अधीनस्थ पटल सहायकों से कार्य नहीं ले पा रही हैं, जिसका खामियाजा शिक्षकों को भुगतना पड़ रहा है। प्राथमिक शिक्षक संघ के संरक्षक सुरेन्द्र सिंह गुसाई ने उप शिक्षा अधिकारी अगस्त्यमुनि श्रीमती नंदा चन्द्रा के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हुए उनसे अपील की कि 25 जुलाई तक किसी भी दशा में शिक्षकों को फार्म-16 उपलब्ध करायें जांय, ताकि समय रहते शिक्षक अपना आयकर रिटर्न 31 जुलाई की अंतिम तिथि तक दाखिल कर सकें, अन्यथा शिक्षकों को माह अगस्त में आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा, जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी संबंधित अधिकारी की होगी।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top