उत्तराखंड

स्वीकृति के तीन वर्ष बाद भी नहीं बना फाटा-तरसाली मोटर मार्ग..

ग्रामीणों ने लोनिवि पर लगाया निर्माण में देरी का आरोप..

पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज से भी लगाई गुहार..

रुद्रप्रयाग:  केदारघाटी के दूरस्थ तरसाली गांव के लिए तीन वर्ष पूर्व स्वीकृत फाटा-तरसाली मोटर मार्ग का निर्माण शुरू नहीं होने पर ग्रामीणों ने रोष जताया है। कहना है कि फॉरेस्ट क्लीरेंस के बाद शासन से सैद्धांतिक स्वीकृति के बाद भी लोनिवि सडक़ निर्माण की कार्रवाई नहीं कर रहा है। उन्होंने जल्द कार्य शुरू न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। वर्ष 2018 में रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड राष्ट्रीय राजमार्ग पर फाटा के समीप तरसाली गांव के लिए तीन किमी मोटर मार्ग स्वीकृत किया गया था। बीते वर्ष भूमि हस्तांतरण होने के बाद लोनिवि द्वारा सीमांकन कर पिलर भी स्थापित कर दिए गए हैं। साथ ही शासन से मार्ग निर्माण के लिए सैंद्धांतिक स्वीकृति भी मिल चुकी है। बावजूद, अभी तका कार्य शुरू नहीं हो पाया है।

 

सडक़ के अभाव में ग्रामीण अब भी फाटा से छह किमी चढ़ाई पार कर अपने घरों को पहुंच रहे हैं। स्थानीय जगत राम सेमवाल, शारदानंद सेमवाल, विष्णुदत्त सेमवाल, उदयराम अंथवाल, प्रियधर अंथवाल आदि का कहना है कि राज्य निर्माण के बाद से ग्रामीण मोटर मार्ग की राह देख रहे हैं। लेकिन विभाग जानबूझकर देरी कर रहा है। उन्होंने जिले के प्रभारी मंत्री व पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज से भी जल्द सडक़ निर्माण की गुहार लगाई है। इधर, लोनिवि के ईई मनोज भट्ट ने बताया कि सभी औपचारिकताएं पूरी कर तीन किमी मार्ग निर्माण के लिए डीपीआर सर्किल कार्यालय के माध्यम से शासन को भेज दी गई है। उम्मीद है कि आगामी अक्तूबर से कार्य शुरू हो जाएगा।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top