उत्तराखंड

भागवत कथा में श्रीकृष्ण जन्म पर झूमे श्रद्धालु….

ल्वाणी गांव चल रह संगीतमय श्रीमद भागवत कथा…

कृष्ण जन्म पर लोगो ने एक-दूसरे को दी बधाई…

वासुदेव भगवान कृष्ण को टोकरी में बिठाकर कथा स्थल तक लाया गया…

कुलदीप बगवाड़ी

गुप्तकाशी/ ल्वाणी  केदारघाटी के ल्वाणी गांव में वाजपेयी परिवार द्वारा चल रह संगीतमय श्रीमद भागवत कथा में मंगलवार को भगवान श्री कृष्ण के जन्म की कथा के प्रसंग का वर्णन किया गया , कथा वाचन भागवत प्रवक्ता रोशन प्रसाद जगूड़ी जी ने कृष्ण जन्म के प्रसंग का वर्णन करते कहा कि जब-जब धरती पर अधर्म बढ़ा है किसी न किसी रूप में भगवान ने अवतार लिया है।

मथुरा में जन्म लेकर भगवान ने गोकुल में अपनी लीलाएं रची। यहां उन्होंने दानवों का वध किया। कथा के दौरान जैसे ही भगवान के जन्म का वर्णन आया पंडाल श्रीकृष्ण के जयकारों से गूंज उठा। वासुदेव भगवान कृष्ण को टोकरी में बिठाकर कथा स्थल पर लेकर आए।  श्रीकृष्ण जन्म की झांकी ने सभी का मनमोहा। श्रद्धालु भावविभोर होकर भजनों पर झूमे , इस दौरान श्रद्धालुओं ने श्रीकृष्ण के जन्म पर झूमते हुए खुशियां मनाई  तथा  लोगो ने कृष्ण जन्म पर  एक-दूसरे को बधाई दी।  पंडाल आकर्षक पुष्पों से सजाया गया।

इस मौके पर माखन-मिश्री , मिठाई, टाफी आदि का भोग लगाकर प्रसाद वितरण किया गया। कथा में काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने कथा का रसपान किया

बता दे ल्वाणी गांव में  श्रीमद भागवत कथा दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक चल रही है,  जो 28 अप्रैल से कलश शोभायात्रा निकाल क़र प्रारम्भ हुयी थी और 5 मई को पितृ प्रसाद वितरित करके  श्रीमद भागवत कथा का समापन होगा…

Live – भागवत कथा का छठवाँ दिन….

 

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top