उत्तराखंड

सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का हुआ समापन…

छोटी मसूरी नाम से प्रसिद्ध ल्वाणी गांव में चल रही थी सात दिवसीय श्रीमद भागवत कथा…..

कुलदीप बगवाडी

गुप्तकाशी/ ल्वाणी| पिछले एक सप्ताह से केदारघाटी के ल्वाणी गांव में चल रही भागवत कथा का रविवार को भंडारे के साथ समापन हुआ। कथा के समापन अवसर पर क्षेत्र के बड़ी संख्या में श्रद्धालु महाआरती में शामिल हुए। व्यास पीठ से भागवत प्रवक्ता रोशन प्रसाद जगूड़ी जी ने प्रवचन किए। उन्होंने कहा कि श्रीमद भागवत कथा कराने और कथा का श्रवण करने से सांसारिक जीवन सुखमय बनता है। जिस घर में संत आते हैं, उस घर के संताप दूर होते हैं। संतों का सानिध्य जीवन का बेड़ा पार करने की क्षमता रखता है। उन्होंने भागवत के विभिन्न प्रसंगों पर प्रवचन किए और भागवत कथा का महात्म्य बताया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने कथा श्रवण कर धर्म लाभ लिया।  प्रकृति की गोद में भरा छोटी मसूरी नाम से प्रसिद्ध ल्वाणी गांव में सात दिवसीय श्रीमद भागवत कथा का रविवार को समापन हो गया। इस से पहले छठवे दिन की कथा के दौरान श्रीमद भागवत ग्रंथ के रुक्मणि विवाह, शिशुपाल सहित विभिन्न प्रसंगों को सुनाया गया अतिम दिन में कृष्ण सुदामा मिलन ,शोणितपुर के मे बारे विस्तार से वर्णन सहीत अन्य कई प्रसगो वर्णन किया, इस दौरान समस्त  वाजपेयी परिवार ने कथावाचक रोशन प्रशाद जगूडी जी का स्वागत किया।

कथा वाचक रोशन  प्रसाद जगूडी जी के सानिध्य में हवन पूजन का आयोजन किया गया। जिसमें में श्रद्धालुओं ने आहुतियां डालकर मानव कल्याण की कामना की। कार्यक्रम के अंत में महा आरती के बाद प्रसाद वितरण किया गया। इस अवसर पर तिर्थ पुरोहित समाज सहीत केदारघाटी के कई लोग सामिल हूये……

 

 

 

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top