उत्तराखंड

एसपी ने दिए कोविड नियमों का पालन करने के निर्देश..

गुप्तकाशी बाजार का किया भ्रमण, व्यापारियों से सैनिटाइजर रखे जाने की अपील..

रुद्रप्रयाग: पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल ने गुप्तकाशी बाजार का भ्रमण कर बाजार में दुकानदारों व व्यापारियों से कोविड अनुरूप व्यवहारों का पालन करने, मास्क धारण करने, दुकान पर ग्राहकों के उपयोगार्थ अनिवार्य रूप से सैनिटाइजर रखे जाने की अपील की। ताकि भविष्य में फिर से कोरोना महामारी न जूझना पडे़। एसपी अग्रवाल ने भ्रमण के दौरान बताया कि वर्तमान में लोगों में कोरोना के प्रति कोई भय नहीं रह गया है, जिससे लोग कोविड के प्रति लापरवाह हो गए। एसपी ने थाना प्रभारी ने बाजारों, का भ्रमण कर व्यस्थाओं में सुधार लाए जाने के निर्देश दिए।

 

बाजारों में आए ग्राहकों को भी अनिवार्य रूप से मास्क धारण किए जाने, सामाजिक दूरी का पालन किए जाने, सैनिटाइजर का प्रयोग किये जाने के प्रति जागरूक किया। कहा कि कोरोना संक्रमण का खतरा भले ही कुछ कम हुआ हो, परन्तु इसका खतरा अब तक टला नहीं है। कोविड नियमों को न मानने सम्बन्धी छोटी सी लापरवाही पुनः इसके प्रकोप को सामने ला सकती है। बताया कि कोविड की तीसरी लहर सम्भावित है। इसके रोकथाम हमें अपनी आदतों में सुधार लाकर करके कर सकते हैं। इसके बाद थाना क्षेत्रान्तर्गत स्थित सभी बीट का भ्रमण करते हुए स्थानीय लोगों को कोविड अनुरूप व्यवहारों का पालन किए जाने, नशे एवं ड्रग्स की लत से दूर रहने तथा अधिक से अधिक वृक्षारोपण किए के प्रति जागरुक भी किया गया।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top