उत्तराखंड

पुलिस उपाधीक्षक ने किया यात्रा पड़ावों का निरीक्षण..

पुलिस उपाधीक्षक ने किया यात्रा पड़ावों का निरीक्षण..

गुप्तकाशी: पुलिस उपाधीक्षक ने फाटा, सोनप्रयाग व गौरीकुंड बाजार का निरीक्षण करते हुए व्यापार मंडल के पदाधिकारियों के साथ बैठक की। इस मौके पर कोविड-19 के हालातों व बाजार की गतिविधियों के बारे में व्यापारियों से जानकारी मांगी गई। पुलिस उपाधीक्षक अनिल मनराल ने व्यापार संघ के पदाधिकारियों, घोड़ा-खच्चर संचालक, दुकानदारों के साथ बैठक कर विचार-विमर्श किया। उन्होंने सभी लोगों से कोरोना से बचाव के लिए अपने स्तर से नियमों का बखूबी पालन करने और अन्य को जागरूक करने की अपील की। कहा कि दुकानों व प्रतिष्ठानों में आने वाले ग्राहकों को सामाजिक दूरी का पालन करने, सैनिटाइजर से हाथों को समय-समय पर साफ करने और मास्क पहनने के लिए प्रेरित करने को कहा।

पुलिस उपाधीक्षक ने कहा कि सुरक्षात्मक उपाय ही संक्रमण की रोकथाम व बचाव में मददगार होंगे। उन्होंने यात्रा संचालन की संभावनाओं को लेकर व्यापारियों से विचार-विमर्श किया।  इस मौके पर कोतवाल योगेंद्र सिंह गुसाईं, एसएसआई रवींद्र कुमार, चैकी प्रभारी योगेश कुमार, राजबर सिंह राणा आदि मौजूद थे।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top