उत्तराखंड

मुख्यमंत्री मोबाईल एप पर सल्या-तुलंगा मोटर मार्ग की शिकायत का लिया संज्ञान…

मुख्यमंत्री मोबाइल एप में कर सकते है शिकायत 

सल्या-तुलंगा मोटर मार्ग की शिकायत का लिया संज्ञान

ग्रामीण जनता द्वारा कई वर्षो से इस मोटरमार्ग की हालत को सुधारने के लिए शासन-प्रशासन से गुहार लगा चुके है

स्थानीय युवा भी मोटरमार्ग के लिए प्रयाशरत

 मरम्मत एवं डामरीकरण के कार्य को पूर्ण करने का जिम्मा विश्व बैंक परियोजना द्वारा लिया गया था

देहरादून:  मुख्यमंत्री मोबाईल ऐप लोगों के लिए कारगर साबित हो रही है जिसका एक उदाहरण ग्राम पंचायत तुलंगा निवासी प्रदीप रावत द्वारा की गयी शिकायत में देखने को मिला है शिकायतकर्ता द्वारा अपने गांव की बदहाल सड़क की स्थिति को मुख्यमंत्री मोबाइल एप में डाला था शिकायत के एक दिन बाद ही मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा शिकायर्ता की शिकायत का तुरन्त संज्ञान लिया गया है और मुख्यमंत्री कार्यालय के निर्देशानुसार सम्बन्धित को मोटर मार्ग पर जल्द से जल्द निर्माण कार्य शुरू करने के लिए निर्देशित किया गया हैं मुख्यमंत्री मोबाइल एप पर प्रदीप रावत द्वारा की गई शिकायत में उन्होंने अपने गांव की सड़क की बुरी स्थिति एवं इस पर होने वाले डामरीकरण कार्य में देरी के लिए ठेकेदार एवं निर्माणकारी संस्था को जिम्मेदार ठहराया है। शिकायतकर्ता द्वारा उक्त मोटर मार्ग के सम्बन्ध में यह भी अवगत कराया गया है कि वर्ष 2013 की आपदा के बाद इस मोटरमार्ग की मरम्मत एवं डामरीकरण के कार्य को पूर्ण करने का जिम्मा विश्व बैंक परियोजना द्वारा लिया गया था, लेकिन विश्व बैंक परियोजना के अधिकारियों एवं ठेकेदारों की लापरवाही के कारण चार वर्ष बाद भी धरातल पर इनका कोई कार्य दिखाई नही देता है।

इधर स्थानीय लोगों के अनुसार दिनप्रतिदिन इस सड़क की बुरी स्थिति होती जा रही है जिसके कारण इस मोटर मार्ग पर कई डेजरंस जोन बन चुके है,लोग मजबूरन जान हथेली पर रखकर इस सड़क मार्ग से आवाजाही कर रहें। ग्रामीण जनता द्वारा कई वर्षो से इस मोटरमार्ग की हालत को सुधारने के लिए शासन-प्रशासन से गुहार लगा चुके है लेकिन न तो कोई जनप्रतिनिधि इस मोटर के प्रति सक्रियता दिखाता है और नही प्रशासन। लेकिन अब ग्रामीणों का विश्वास निर्माणकारी संस्था से उठ चुका है इसलिए ग्रामीण धरना-प्रर्दशन या किसी भी स्तर से इसका विरोध करने निर्माण कार्य को जल्द से जल्द पूरा करने के लिए सघर्षरत है। इस मोटर मार्ग पर निर्माण कार्य में तेजी लाने के लिए नवयुवक कई बार शासन-प्रशासन के अधिकारियों से वार्ता कर चुके है

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top