टिहरी में फिर बड़ा हादसा, खाई में कार गिरने से दो लोगों की मौत..
उत्तराखंड: प्रदेश में लगातार सड़क हादसे हो रहे हैं। आये दिन कही न कही से सड़क हादसे की खबर सामने आ रही हैं। ऐसी ही खबर उत्तराखंड के टिहरी से भी सामने आ रही हैं। जहां दूसरे दिन भी बड़ा हादसा हो गया है। हादसे की खबर गजा तहसील से आ रही है। यहां गजा-खाड़ी मार्ग पर गजा से 2 किमी खाड़ी की ओर 1 कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई।
हादसे में पति पत्नी की मौत हो गई। गजा-खाड़ी मार्ग पर एक वेगनार कार 400 से 500 मीटर नीचे जा गिरी। मौके पर मौजूद लोगों ने आनन-फानन में पुलिस को घटना की जानकारी दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से शवों को खाई से रेस्क्यू किया। कड़ी मश्क्कत के बाद शवो को बाहर निकाला गया है।मृतकों की पहचान प्रीतम सिंह उर्फ पृथा(52) पुत्र मोर सिंह, निवासी-भलियालपानी, गजा, टिहरी गढ़वाल और भरोसी देवी(40) पत्नी प्रीतम सिंह के रूप में हुई है। बता दे कि इससे पहले शुक्रवार को भी टिहरी में कार खाई में गिरने से पांच लोगों की मौत हो गई थी।