उत्तराखंड

प्रशिक्षणार्थी ऋण का सदुपयोग करें: नेगी

प्रशिक्षणार्थी ऋण का सदुपयोग करें ,दस दिवसीय पीएमईजी प्रशिक्षण कार्यक्रम संपंन

रुद्रप्रयाग। प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत चयनित अभ्यार्थियों को भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान की ओर से दस दिवसीय उद्यमिता विकास प्रशिक्षण दिया गया, जिसमें 36 प्रशिक्षार्थियों ने प्रशिक्षण लिया। इस दौरान प्रशिक्षार्थियों को बैंकिंग, पीएमईजीपी योजना सहित उद्यमिता, फाइनेशियल मैनेजमेंट, मार्केटिंग, प्रभावी संचार, कोस्टिंग, प्राइजिंग, जीएसटी टैक्स, लेखांकन, समस्याओं का समाधान, कैश लैस ट्रांजेक्शन, बैंकिंग डिजिटल बैंकिंग सहित उद्यमिता से जुड़ी कई महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी दी गयी।
आरसेटी के निदेशक डीसीएस नेगी ने प्रशिक्षाथिर्यों को स्वरोजगार, उद्यमिता के अवसरों एवं उद्यम के सफल संचालन के लिए उद्यमिता से जुड़ी जानकारी दी। साथ ही उन्होंने ऋण का सदुपयोग करने को कहा।

इस मौके पर जिला अग्रणी बैंक प्रबन्धक एसएस तोमर, सहायक निदेश खादी ग्रामोद्योग आयोग राकेश गुप्ता, महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र पीएससजवाण, एडवोकेट केएस रावत, आरएस राणा, दिनेश डिमरी, राकेश बिष्ट, आरसेटी के प्रशिक्षक वीरेन्द्र बत्र्वाल, भूपेन्द्र रावत, वीरेन्द्र बत्र्वाल, भूपेन्द्र रावत, प्रदीप नेगी, अजय नौटियाल, संगीता कप्रवाण, वीरेन्द्र सिंह राणा, कुवंर सिहं, मनोज, सुरज, अरविन्द्र रावत शुभम, सुमन देवी रामी देवी, सतेन्द्र सिंह, घानानंद, महेश शर्मा सहित कई मौजूद थे।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top