उत्तराखंड

95 महिलाओं को बांटे उज्जवला योजना के तहत निशुक्ल गैस

95 महिलाओं को बांटे उज्जवला योजना के तहत निशुक्ल गैस

रुद्रप्रयाग। विकासखण्ड अगस्त्यमुनि के अन्तर्गत ग्राम काण्डई में प्रधानमंत्री उज्जवला योजना राज्य उज्जवला योजना के तहत खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता विभाग ने अलकनंदा गैस सर्विस श्रीनगर के माध्यम से एलपीजी पंचायत का आयोजन। इस दौरान विधायक भरत सिंह चौधरी ने ग्रामीण महिलाओं को 65 गैस कनेक्शन राज्य उज्जवला योजना एवं 30 गैस कनेक्शन प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत निशुक्ल वितरित किये।

ग्रामीणों को संबोधित करते हुये विधायक भरत सिंह चौधरी ने कहा कि केन्द्र एवं राज्य सरकार महिलाओं के कल्याण एवं महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने, उनके स्वास्थ्य के दृष्टिगत आयुष्मान भारत योजना जैसी विभिन्न कल्याणकारी योजनायें संचालित कर रही है। प्रधानमंत्री उज्जवला योजना और राज्य उज्जवला योजना के तहत समस्त एलपीजी विहीन परिवारों को निशुक्ल गैस कनेक्शन दिया जायेगा। ब्लाॅक प्रमुख जगमोहन सिंह रौथाण ने उज्जवला योजना के साथ राज्य सरकार एवं केन्द्र सरकार द्वारा संचालित महत्वाकांक्षी योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को दी।

जिला पूर्ति अधिकारी केएस कोहली ने प्रधानमंत्री उज्जवला योजना तथा राज्य उज्जवला योजना की विस्तृत जानकारी, योजना का उददेश्य, योजना के तहत लाभार्थियों का चयन प्रक्रिया, प्रात्रता और आवेदन करने की प्रक्रिया की महत्व पूर्ण जानकारी ग्रामीण उपभोक्ताओं को दी गयी।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top