उत्तराखंड

पुलिस और पैरामिलिट्री फोर्स ने किया विभिन्न स्थानों पर फ्लैग मार्च..

पुलिस और पैरामिलिट्री फोर्स ने किया विभिन्न स्थानों पर फ्लैग मार्च..

 

चुनाव आचार संहिता व कोविड नियमों का पालन करने के प्रति किया जागरूक..

 

रुद्रप्रयाग : विधानसभा सामान्य निर्वाचन को शान्तिपूर्वक संपंन कराने व आम जनता को जागरुक करने के लिए पुलिस व पैरामिलिट्री फोर्स ने विभिन्न स्थानों पर फ्लैग मार्च किया तथा लोगों को चुनाव की आचार संहिता एवं कोविड-19 के नियमों का पालन करने के प्रति जागरूक किया गया।

गुरूवार को कोतवाली रुद्रप्रयाग क्षेत्रान्तर्गत कस्बा नगरासू, घोलतीर, सुमेरपुर में फ्लैग मार्च किया गया। फ्लैग मार्च के दौरान चुनाव के दृष्टिगत प्रभावी आदर्श आचार संहिता के नियमों का पालन करने, अपने मताधिकार का प्रयोग करने, किसी भी राजनैतिक पार्टी या व्यक्ति विशेष द्वारा किसी भी प्रकार के दबाव मे न आने और किसी प्रकार का उपहार प्राप्त न करने के लिए जागरुक किया गया। यदि किसी व्यक्ति द्वारा आपके क्षेत्र मे शराब, उपहार या धनराशि का वितरण मत प्राप्त करने के लिए किया जाता है, तो उसकी सूचना तत्काल पुलिस को दें। साथ-साथ आम जनता को कोविड-19 के नियमों का पालन करने, मास्क पहनने तथा सामाजिक दूरी का पालन करने के लिए जागरुक किया। फ्लैग मार्च और एरिया डोमिनेशन का उद्देश्य यह है कि पुलिस प्रशासन भी स्वस्थ्य एवं निष्पक्ष मतदान कराने के लिए तैयार है। इस अवसर पर पुलिस उपाधीक्षक प्रबोध कुमार घिल्डियाल, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रुद्रप्रयाग जयपाल सिंह नेगी, चैकी प्रभारी घोलतीर योगेश कुमार सहित पुलिस, पीएसी एवं पैरामिलिट्री फोर्स के जवानों प्रतिभाग किया।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top