उत्तराखंड

मुझे फिर बाबा ने बुलाया : मोदी

केदारपुरी में भव्य और दिव्या वातावरण का होगा निर्माण: पीएम

पूरे देश में शौचालय की समस्या होगी खत्म

2022 तक स्टेट को बनाया जाएगा आर्गेनिक

जनसेवा ही प्रभु सेवा है : पीएम

 दूसरी बार केदारनाथ बाबा के दरबार पर पहुँचे मोदी

रुद्रप्रयाग- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दूसरी बार केदारनाथ पहुँचे, जहां उन्होंने सबसे पहले केदार मंदिर के दर्शन किये और इसके बाद 5 योजना का शिलान्यास किया, पीएम मोदी ने इसके बाद जनता को संबोधित किया, उन्होंने जय जय केदार भोले बाबा के नारो से सम्बोधन शुरू किया।
ततपश्चात लोक भाषा गढ़वाली में कहा- देवभूमि उत्तराखंड के सभी भाई बहनो थे मेरु सादर नमस्कार। बाबा केदार कु आशीर्वाद सभी पर बान्यू रह इनहि कामना छ मेरी।
देश और दुनिया में फैले हुए सभी भाई बंधुओं को केदारनाथ की पवित्र धरती से शुभकामनाएँ दी। कहा कि गुजरात जैसे कई राज्यों में दिवाली से नववर्ष प्रारम्भ होता है।
अपने सम्बोधन में प्रधानमंत्री ने कहा की गरुड़चट्टी मेंजीवन के महत्वपूर्ण वर्ष व्यतीत करने का मौक़ा मिला।केदारबाबा की इच्छा थी की बाबा के चरणो में व्यतीत किया जय।बाबा ने केदार धाम से वापिस सवा सौ करोड़ देशवासियों की सेवा के लिए भेजा है।
धाम से संकल्प लेकर भारत को विकास की नयी ऊँचाईयो पर पहुँचाया जाएगा।
देवभूमि में 2013 की आपदा से जो शिकार हुए थे उनकी आत्माओं की श्रधापूर्वक श्रद्धांजली दी।
कहा कि केदारनाथ में पर्यावरण के अनुकूल पुनर्निर्माण विकास कार्य किए जाएँगे। आवासीय पुरोहितों के लिय थ्री इन वन मकान निर्मित किए जाएँगे।सबसे निचले स्तर पर यात्री के लिय बीच में पुरोहित स्वयं तथा सबसे ऊपर पुरोहित के यजमान , मेहमान के लिट व्यवस्था रहेगी। इन आवास में 24 घंटे बिजली, पानी व स्वच्छता का प्रबन्ध रहेगा।
केदारनाथ के मुख्य मार्ग का चौड़ीकरण किया जाएगा। मुख्य मार्ग में आर सी सी , विद्युतीकरण व आधुनिक व्यवस्था से लेस किया जाएगा। मंदाकिनी नदी में बाढ़ सुरक्षा का पुनर्निर्माण कार्य इस प्रकार से किया जाएगा की बैठने की व्यवस्था हो तथा यात्री कल-कल की ध्वनि का अनुभव कर सके।
आदि गुरु shankaracharya का भव्य दिव्य समाधि स्थल निर्मित किया जाएगा जो केदार धाम से अलग अनुभव न करे लेकिन यात्री समाधि स्थल में जाते ही आध्यात्मिक चेतना की अनुभूति करे।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top