उत्तराखंड

वर्षभर की प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्रों को किया सम्मानित

वार्षिक परीक्षा में उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्र भी हुये सम्मानित
रुद्रप्रयाग। श्री 108 स्वामी सच्चिदानंद राजकीय आदर्श इंटर काॅलेज रुद्रप्रयाग का वार्षिक परीक्षाफल 99 प्रतिशत रहा है। परीक्षाफल अच्छा रहने पर अध्यापकों के साथ ही अभिभावकों ने खुशी व्यक्त की है। विद्यालय के हिंदी के अध्यापक विनोद प्रकाश भटट ने सभी कक्षाओं के प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी मेडल एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया है। इसके अलावा वर्षभर के कार्यक्रमों संस्कृत प्रतियोगिता, खेलकूद प्रतियोगिता, विज्ञान महोत्सव, कला महोत्सव में प्रतिभाग करने और उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्रों को भी सम्मानित किया गया है।

छात्रों को सम्मानित करते हुये विद्यालय के प्रधानाचार्य डीके वाजपेयी ने कहा कि परीक्षा में छात्रों का प्रदर्शन अच्छा रहा है। छात्रों को इसी प्रकार मेहनत करनी होगी। छात्रों को मेडल और स्मृति चिन्ह प्रदान करते हुये विनोद प्रकाश भटट ने कहा कि छात्रों को सम्मानित करने का मुख्य उददेश्य छात्रों को आगे बढ़ने के लिये प्रेरित करना है। जिन छात्रों ने स्थान प्राप्त किया है और उन्हें सम्मानित किया गया है, इनसे अन्य छात्र भी प्रेरणा लेंगे। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी छात्रों को सम्मानित किया जायेगा। इस मौके पर देवी प्रसाद शर्मा, दिनेश प्रसाद कोठारी, लक्ष्मण सिंह राणा, दिव्या नौटियाल, अनुसूया प्रसाद बमोला, रमेश चन्द्र मैठाणी, प्रकाश चन्द्र, राजेन्द्र प्रसाद सेमवाल, नागेन्द्र सिंह नेगी, कमलेश कुमार पाण्डेय, कुलदीप सिंह बिष्ट सहित अन्य अध्यापक, अभिभावक एवं छात्र-छात्राएं मौजूद थे।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top