उत्तराखंड

टिहरी झील के किनारे दिनभर तड़पता रहा मरीज़

टिहरी। टिहरी जिले में 108 आपातकाल सेवा पटरी से उतरती दिखाई दे रही है। ऐसे में इसका ख़ामियाज़ा मरीज़ों को भुगतना पड़ रहा है।

प्रतापनगर के रौलकोट गावँ के रघुनाथ सिंह
को उपचार के लिए समय पर 108 सेवा ही नहीं मिल पाई। परिजनों ने 108 सेवा को कॉल की तो उन्हें जवाब मिला कि 108 सेवा खराब है। जिस कारण मरीज को रोलाकोट के पास टिहरी झील के किनारे दिन भर धूप में रहना पड़ा। उसके बाद ग्रामीणों ने नाव से मरीज को कोटि कालोनी लाकर अपने संसाधन से जिला हॉस्पिटल ले आए।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top