देश/ विदेश

समुद्र के रास्ते भारत में घुसना चाहते थे पाकिस्तानी..

समुद्र के रास्ते भारत में घुसना चाहते थे पाकिस्तानी..

ATS ने 9 को दबोचा; 280 करोड़ रुपये की हेरोइन जब्त..

 

 

देश –  विदेश : गुजरात एटीएस ने 9 पाकिस्तानियों को दबोचा है जो समुद्र के रास्ते से भारत में घुसने की फिराक में थे। एक रक्षा प्रवक्ता ने सोमवार को कहा कि भारतीय तटरक्षक बल और गुजरात आतंकवाद रोधी दस्ते (ATS) ने राज्य के तट के पास अरब सागर में चालक दल के नौ सदस्यों के साथ एक पाकिस्तानी नाव को पकड़ा है और 280 करोड़ रुपये की हेरोइन भी जब्त की है।

प्रवक्ता ने एक बयान में कहा कि तटरक्षक बल के जहाजों ने पाकिस्तानी नाव ‘अल हज’ को रोक लिया और उसे भागने से पहले ही पकड़ लिया। अधिकारियों को नाव पर 280 करोड़ रुपये की हेरोइन मिली है।

बयान में कहा गया है कि नाव और उसके चालक दल के सदस्यों को आगे की जांच के लिए गुजरात के कच्छ जिले के जखाऊ बंदरगाह लाया गया।

आईसीजी अधिकारी ने बताया कि पाकिस्तानी नाव ‘अल हज’ ने 9 पाकिस्तानी चालक दल के सदस्यों के साथ कल देर रात भारतीय जल सीमा में प्रवेश किया। एडवांस खुफिया जानकारी के साथ, 2 गुजरात एटीएस ऑपरेटिव्स के साथ एक तट रक्षक नाव ने पाकिस्तानी नाव को इंटरसेप्ट किया। जिसके बाद वे पानी में नशीले पदार्थों के पैकेट फेंक कर पाकिस्तान लौटने का प्रयास करने लगे।

अधिकारी ने बताया कि पैकेट बरामद कर लिए गए और आईसीजी नाव ने पाकिस्तानी मछली पकड़ने वाली नाव का पीछा करते हुए उसे पकड़ लिया। नाव तेज गति से भागने में सक्षम थी इसलिए उसे जबरन रोका गया और भारतीय नाव को उसे भागने से रोकने के लिए नाव पर गोली चलानी पड़ी। एक चालक दल को चोट लगी और अन्य दो मामूली चोटों का सामना करना पड़ा। नाव भारी होने के कारण, आसपास के क्षेत्र में ICGS अंकित को सहायता के लिए उधर भेजा है।

 

 

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top