उत्तराखंड

जनता की समस्याओं के प्रति रूचि दिखाएं अधिकारी

जनता दरबार में 51 शिकायतें दर्ज, 37 का निराकरण
रुद्रप्रयाग। सभी अधिकारी निर्धारित समय सीमा के भीतर जन समस्याओं का प्राथमिकता से निराकरण करना सुनिश्चित करें। अधिकारियों की थोडी सी रूचि से कई फरियादियों के जीवन में परिवर्तन आ सकता है। सभी अधिकारियों को विभागीय योजनाओं की जानकारी आम जनमानस तक आवश्यक रूप से पहुंचानी होगी। तीनों विकासखण्डों के बीडीओं को 2018-19 की कार्ययोजना के अनुरूप शीघ्र कार्य शुरू करना होगा। जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल की अध्यक्षता में पुराने विकास भवन में आयोजित जनता दरबार में अधिकारियों को समय पर समस्याओं का निराकरण करने के निर्देश दिये गये। जनता दरबार में कुल 51 शिकायतें दर्ज हुई, जिसके सापेक्ष 37 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया।

आंगनवाडी केन्द्र नाकोट किराए के भवन में संचालित होता था जिसके लिए जिलाधिकारी ने प्राथमिक विद्यालय नाकोट फस्र्ट मे एक कक्ष जिला शिक्षाधिकारी को बाल विकास को देने के निर्देश दिए थे। जिला शिक्षाधिकारी द्वारा केन्द्र के संचालन के लिये उपशिक्षाधिकारी को आदेशित किया गया। इसके बावजूद कार्यकत्री को उपशिक्षाधिकारी द्वारा केन्द्र के संचालन के लिये कक्ष नहीं दिया गया जिसकी शिकायत कार्यकत्री ने जनता दरबार में जिलाधिकारी से की। इस संबंध में जिलाधिकारी ने उपशिक्षाधिकारी को दूरभाष पर वार्ता कर शीघ्र कक्ष देने के लिए निर्देशित किया गया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी डीआर जोशी, एसडीएम देवानन्द, परियोजना निदेशक एनएस रावत, सीवाीओ डाॅ रमेश सिंह नितवाल, पुलिस उपाधीक्षक श्रीधर बडोला सहित अन्य मौजूद थे।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top