उत्तराखंड

“मेरा गाँव-स्वच्छ गाँव” के संयोजक इं. भवानसिहं रावत की सुन्दर पहल….

“मेरा गाँव-स्वच्छ गाँव” के संयोजक इं. भवानसिहं रावत की सुन्दर पहल….

उत्तराखंड : “मेरा गाँव-स्वच्छ गाँव” के संयोजक इं. भवानसिहं रावत ने दशोलीगढ. सास्कृतिक विकास मेला तेफना मे हाथ से बने कूडादानो को लगा कर स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। इस अवसर इं. रावत ने लोगो से कहा हमें प्रत्येक कार्य के लिए सरकार पर निर्भरता की मानसिकता को त्यागकर। बिना पैसे खर्च कर देश सेवा मे आगे आना चाहिए। इं. रावत बिना सरकारी मदद के जिला चमोली मे तीन गाँव कंडारा, देवलीबगड व तोलमा और जिला पौडी मे एक गाँव खालू को “मेरा गाँव-स्वच्छ गाँव” बना रहे है। जिसमें गाँववालों की मदद से प्रत्येक माह प्रथम व तृतीय रविवार को स्वच्छता अभियान चलाया जाता है ।

इं. रावत अनेक अवसरों पर अपने हाथ से बने कूडादान को भेट स्वरूप देते है। आज बहुत से लोग “मेरा गाँव-स्वच्छ गाँव” अभियान से जुड रहे है

इस अवसर पर समझाया गया बिना पैसे खर्च कर कागज व तेल के टिन से कूडादान बना कर स्वच्छता रखा जा सकता है, जिनको जगह जगह पर कूडेदान रखवाये। साथ ही साथ कोल्डड्रिंक के खाली बोतलों का पंछियो को पानी पिलाने मे प्रयोग बताया गया। स्वच्छता का शपथ लेते हुए अभियान की सराहना किया गया। इस तरह अवसर पर विमलादेवी, अकित राणा, बिरेन्दसिंह्र,राम सिह,रणजीत, रंजन आदि ने प्रतिभाग किया।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top