उत्तराखंड

भूखण्डों के आवंटन को लेकर बैठक

भूखण्डों के आवंटन को लेकर बैठक

रुद्रप्रयाग। जिलाधिकारी मंगेश घिल्ड़ियाल की अध्यक्षता में जिला कार्यालय कक्ष में एकल खिड़की सुगमता व्यवस्था और अनुज्ञापन प्राधिकृत एवं मिनी औद्योगिक आस्थान भटवाड़ीसैंण में रिक्त भूखण्डों के आवंटन को लेकर समिति की बैठक आहूत की गयी।
बैठक में एकल खिड़की एवं सुगमता अनुज्ञापन नियावली के तहत सैद्धांतिक स्वीकृति पर विचार किया गया। वित्तीय वर्ष 2018-19 में उद्यमियों द्वारा इस व्यवस्था के तहत आनलाॅइन से नौ आवेदन पत्र प्राप्त हुए, जिसमें प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने सहमति प्राप्त होने पर एसटीपी प्लांट के लिए पेयजल निगम श्रीनगर को रुद्रप्रयाग में रूद्रा काम्पलेक्स, बस स्टेण्ड, मजिस्द, बेलनी पुल तथा बेलनी बाजार में समिति द्वारा सैद्धान्तिक स्वीकृति प्रदान की गयी तथा चार आवेदकों द्वारा औपचारिकता पूर्ण न होने पर समिति द्वारा विचार नही किया गया। बैठक में मिनी औद्योगिक आस्थान भटवाड़ीसैंण में रिक्त भूखण्डों के आंवटन पर विचार किया गया। मिनी औद्योगिक आस्थान भटवाड़ीसैंण में कुल पचास विकसित भूखण्ड हैं, जिसमें से 40 भूखण्डों का आंवटन हो चुका है।

वर्तमान में दस भूखण्ड जिनका कुल क्षेत्रफल 973.00 वर्गमीटर है, जो रिक्त के रिक्त हैं। जिसके लिये सात उद्यमियों द्वारा आॅनलाइन आवेदन पत्र प्राप्त हुए है, जिसमें से चार उद्यमियों को समिति द्वारा फुड, आटा चक्की, फ्रुट जूस, आचार एण्ड हर्बस प्रोसे, बेकरी प्रोडक्टस तथा आइसक्रीम व कोल्ड स्टोरेज के लिए भूखण्ड आवंटित किये गये। दो आवेदकों को प्रतीक्षा सूची में रखा गया तथा एक आवेदन पत्र निरस्त किया गया। बैठक मंे उद्यमी देवेन्द्र सिंह बिष्ट, मनोज सिंह, पूर्ण सिंह नेगी, आशीष सूरी, श्रीमती गीता बुटोला, प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी एनएसरावत, महाप्रबन्धक जिला उद्योग केेन्द्र पीएस सजवाण, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ. ओपी आर्य, जिला पर्यटन अधिकारी पीके गौतम सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top