उत्तराखंड

गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर जगमग होंगे प्रतिष्ठान…

गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर जगमग होंगे प्रतिष्ठान… 

सुबह के समय निकाली जायेंगी प्रभात फेरी….

रुद्रप्रयाग। गणतंत्र दिवस की तैयारियों को लेकर आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए मुख्य विकास अधिकारी एनएस रावत ने कहा कि गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर सभी शासकीय प्रतिष्ठानों में प्रकाश की व्यवस्था की जायेगी और समारोह की शुरूआत प्रातः शिक्षण संस्थाओं की प्रभात फेरी से होगी।

जिला कार्यालय सभागार में आयोजित बैठक में तय किया गया कि प्रातः आठ बजे स्कूली बच्चों द्वारा प्रभात फेरी रूद्रा काॅम्पलैक्स से पेट्रोल पम्प तक आयोजित की जायेगी। प्रातः नौ बजकर तीस मिनट पर सभी सरकारी गैर सरकारी एवं शिक्षण संस्थाओं में राष्ट्रीय ध्वज फराया जायेगा। प्रभात फेरी के दौरान यातायात दुरूस्त बनाने के लिये पुलिस विभाग एवं प्रभात फेरी के लिये शिक्षा विभाग के अधिकारियों को दायित्व दिया गया। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि मुख्य समारोह गुलाबराय मैदान में आयोजित किया जायेगा।

गुलाबराय मैदान में मुख्य अतिथि द्वारा ग्यारह बजे सामूहिक ध्वारोहरण किया जायेगा। इस दौरान जिले के स्वतंत्रता सैनानियों को सम्मानित किया जायेगा। इस अवसर पर पुलिस परेड व सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किये जायेंगे। परेड में शस्त्र पुलिस, नागरिक पुलिस, होमगार्ड, एनसीसी के केेडिट की भव्य परेड का आयोजन किया जायेगा। इसके साथ ही कृषि, वन, स्वजल, आपदा, ग्राम्य विकास, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य आदि विभागों की प्रगति से संबंधित झांकिया भी निकाली जायंेगी। इस अवसर पर स्थानीय शिक्षण संस्थाओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का प्रदर्शन किया जायेगा। जिला चिकित्सालय में मरीजों को फल भी वितरित किये जायेंगें। खेल विभाग द्वारा अगस्त्यमुनि क्रीडा मैदान में क्रास कन्ट्री रेस का आयोजन करेगा।

बैठक में उप वन संरक्षक मंयक शेखर झा, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ एसके झा, मुख्य कृषि अधिकारी एसएस वर्मा, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी राजेश कुमार, अधिशासी अभियन्ता इन्द्रजीत बोस, जिला उद्यान अधिकारी योगेन्द्र सिंह चैधरी, सहायक सम्भागीय अधिकारी मोहित कोठारी, जिला पूर्ति अधिकारी केएस कोहली, जिला युवा कल्याण अधिकारी केएन गैरोला, जिला पर्यटन अधिकारी पीके गौतम, जिला प्रबन्धन अधिकारी हरीश चन्द शर्मा, सेवा योजना विभाग के किशन रावत सहित जनपद स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top