उत्तराखंड

चारधाम यात्राकाल में हो रही खासी दिक्कतें

शौचालयों में कहीं लटके तालेए कहीं गंदगी का अंबार
नया बस अड्डा व बाजार के हालात बदहाल
रुद्रप्रयाग।
ओडीएफ घोषित जनपद के बाजार क्षेत्र में शौचालयों की हालत बदहाल बनी हुई हैं। नया बस अड्डा क्षेत्र में निर्मित शौचालयों में जहां ताले लटके हुए हैं। वहीं मुख्य बाजार व अन्य क्षेत्रों में गंदगी का अंबार है, जिस कारण लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बावजूद प्रशासन व नगर पालिका द्वारा समस्या का निस्तारण नहीं किया जा रहा है। इन हालात में आगामी यात्रा में यात्रियों को खासी दिक्कतें हो सकती हैं।

चारधाम यात्रा के मुख्य पड़ाव रुद्रप्रयाग में पर्याप्त शौचालयों की समस्या मुंह बाए खड़ी है। पूरे नगर क्षेत्र में एकमात्र शौचालय का संचालन हो रहा है, जो मुख्य बाजार में सुलभ द्वारा निर्मित पुनाड़ गदेरे के किनारे है। जबकि नया बस अड्डा क्षेत्र में बना शौचालय बंद पड़ा है। वहीं, पालिका के दो शौचालयों पर भी ताले लटके हुए हैं। इसके अलावा बेलणी से कोटेश्वर व गुलाबराय क्षेत्र में शौचालय की कोई सुविधा नहीं हैं। इन हालात में मुख्य बाजार व नया बस अड्डा में प्रतिदिन सैकड़ों वाहनों की आवाजाही से आने वाले यात्रियों को परेशान होना पड़ता है। ऐसे में आगामी यात्रा में बदरी.केदार की यात्रा पर आने वाले श्रद्धालु व पर्यटकों को खासी दिक्कतों का सामना करना पडकता है। पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष केपी खन्ना, सामाजिक कार्यकर्ता सच्चिदानंद सेमवाल आदि का कहना है कि मुख्य बजार क्षेत्र में शौचालय व्यवस्था का नहीं होना गंभीर समस्या है। प्रशासन व पालिका को इस समस्या का त्वरित निस्तारण करना चाहिए। इधर, पालिकाध्यक्ष राकेश नौटियाल ने बताया कि बंद शौचालयों का संचालन शुरू करने का प्रयास किया जा रहा है। साथ ही आगामी यात्राकाल में वैकल्पिक शौचालय व्यवस्था के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top