उत्तराखंड

स्वयं सहायता समूहों को विभागीय योजनाओं से करें लिंक: पंत

स्वयं सहायता समूहों को विभागीय योजनाओं से करें लिंक…

प्रभारी मंत्री ने ली जिला योजना, राज्य योजना, केन्द्र पोषित एवं वाह्य सहायतित योजना की समीक्षा बैठक…

रुद्रप्रयाग। जनपद प्रभारी मंत्री एवं काबीना मंत्री प्रकाश पंत की अध्यक्षता में जिला कार्यालय सभागार में जिला योजना, राज्य योजना, केन्द्र पोषित एवं वाह्य सहायतित योजना की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्रभारी मंत्री ने जनपद में जिला योजना के तहत किये जाने वाले कार्यो की भौतिक एवं वित्तीय प्रगति की जानकारी प्रतिमाह जिला अर्थ एवं संख्या कार्यालय को उपलब्ध कराने, जिस वर्ष योजना अनुमोदित हो उसी वर्ष परिव्यय देने, योजना का उपयोगिता प्रमाण-पत्र ससमय विभागाध्यक्ष को उपलब्ध कराने, विभागीय योजनाओं से स्वयं सहायता समूह को लिंक करने के निर्देश समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को दिए।

वन विभाग की समीक्षा के दौरान वित्तीय एवं भौतिक प्रगति में अन्तर पाये जाने पर जिलाधिकारी को विभाग द्वारा किये गए कार्यो की जांच करने, कषि विभाग को छोटे-छोटे जोत तक सिंचन क्षमता पहुंचाने, उद्योग विभाग को आतिथि तक विभाग द्वारा स्वरोजगार के लिए दिए गए प्रशिक्षण व उस प्रशिक्षण से कितने लोगों ने स्वरोजगार को अपनाया उसका डाटा उपलब्ध कराने, जनपद में पीएमईजीपी व अन्य योजना के तहत स्वरोजगार को अपना रहे लोगो को फाॅलो-अप करने जिससे लोगों की परेशानियों का ससमय निस्तारण हो सकें, पर्यटन विभाग को जनपद में अवस्थित संसाधन का साहसिक क्षेत्र में उपयोग करने जिससे आॅफ सीजन में भी लोगों को रोजगार मिलता रहे, स्वच्छता एक्षन प्लान के तहत जनपद में नमामि गंगे के अंतर्गत चिन्हित गांवो में कार्य कराने के निर्देश प्रभारी मंत्री ने दिए।

बैठक में जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने बताया कि जिला योजना के तहत जनपद का अनुमोदित परिव्यय 31 करोड 99 लाख है, जिसके अन्तर्गत 20 करोड 30 लाख विभागों को अवमुक्त किए गए थे। आतिथि तक 16 करोड 72 लाख का व्यय, राज्य योजना के तहत 127 करोड 38 लाख का अनुमोदित परिव्यय था, जिसके सापेक्ष 76 करोड़ 12 लाख अवमुक्त किए गए थे व 59 करोड 70 लाख का व्यय हो चुका है। बैठक मे उद्यान, पशुपालन, कृषि सहित अन्य विभागों द्वारा पीपीटी के माध्यम से कार्यो की जानकारी दी गई।

इस अवसर पर विधायक रुद्रप्रयाग भरत सिंह चौधरी, केदारनाथ मनोज रावत, सीडीओ एन एस रावत,एमएस नेगी, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी राजेश कुमार, सीएमओ डाॅ एसके झा, सीवीओ डाॅ आरएस नितवाल, डीएचओ योगेन्द्र सिंह, ईई लोनिवि इन्द्रजीत बोस, मनोज दास, डीएसओ केएस कोहली सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top