उत्तराखंड

स्वतंत्र व निष्पक्ष होकर करें अपने मत का प्रयोग: मंगेश

स्वतंत्र व निष्पक्ष होकर करें अपने मत का प्रयोग…

राजकीय इण्टर काॅलेज रुद्रप्रयाग में राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन आरसेटी में कार्यरत अजय के लोकगीत आवा-आवा रे दीदी भुल्यौं को जिलाधिकारी ने किया लांच

लोक गायक नवीन सेमवाल व रंगकर्मी लखपत राणा को सिस्टम वोटर्स एजुकेशन एंड इलैक्टोरल पार्टिसिपेशन कार्यक्रम का बनाया आईकन

रुद्रप्रयाग। 18 वर्ष के युवा एवं समस्त नागरिकों के नाम मतदाता सूची में दर्ज कराने, स्वस्थ, निष्पक्ष, पारदर्शी निर्वाचन में सबकी भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से राजकीय इण्टर काॅलेज रुद्रप्रयाग में राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन किया गया। इस वर्ष की थीम ‘‘सुगम निर्वाचन कोई भी मतदाता न छूटे‘‘ है। आगामी लोक सभा निर्वाचन में सबकी भागीदारी को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जनपद के एसबीआई आरसेटी में कार्यरत अजय नौटियाल द्वारा स्वरचित व लोकगीत आवा-आवा रे दीदी भुल्यौं को जिलाधिकारी मंगेश घिल्ड़ियाल ने लांच कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर जनपद मे उत्कृष्ट कार्य करने वाली चार वीएलओ को जिलाधिकारी ने सम्मानित भी किया।

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जनपद के लोक गायक नवीन सेमवाल व रंगकर्मी लखपत राणा को स्वीप (सिस्टम वोटर्स एजुकेशन एंड इलैक्टोरल पार्टिसिपेशन) कार्यक्रम का आईकन बनाया गया है। आइकनों द्वारा उपस्थित युवा मतदाता को स्वस्थ निर्वाचन की जानकारी दी गई। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर राजकीय इंटर कालेज रुद्रप्रयाग के बहुउद्देशीय हाॅल में 21 युवा और नए मतदाताओं को जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने वोटर आई कार्ड देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस की शुभकामना देते हुए स्कूली बच्चों से निर्वाचन संबधी बात-चीत, संविधान की महत्ता, ईवीएम, वीवीपैड की जानकारी दी। इसी के साथ जनपद के सभी मतदाताओं को स्वतंत्र व निष्पक्ष होकर बिना किसी प्रलोभन के आगामी निर्वाचन में अपने मत का प्रयोग करने की अपील की। स्वीप कार्यक्रम के तहत आयोजित भाषण प्रतियोगिता में मानसी व रितेश ने क्रमशः प्रथम व द्वितीय स्थान, पेन्टिंग प्रतियोगिता में कामिनी बमोला, सूरज पंवार, प्रिया ने क्रमशः प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान स्लोगन प्रतियोगिता में सोनिया, सजंना, प्रिया ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान निबंध प्रतियोगिता में अंजलि, फरीन, तनुजा ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने पर जिलाधिकारी द्वारा पुरूस्कृत किया गया।

सूचना एवं लोक सम्पर्क विभाग में पंजीकृत एक्सल ग्रुप द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से वोट की महत्ता, वोटर आई कार्ड बनाने की जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन स्वीप के सहायक नोडल अधिकारी सुशील गैरोला ने किया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी गिरीश गुणवन्त, मुख्य शिक्षाधिकारी सीएन काला, जिला शिक्षाधिकारी माध्यमिक एलएस दानू, सहायक निर्वाचन अधिकारी आरसी आर्य सहित अधिकारी, युवा मतदाता व शिक्षक उपस्थित थे।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top