उत्तराखंड

चोपता के निकट मस्तूरा में धंसा हाईवे का एक बड़ा हिस्सा..

चोपता के निकट मस्तूरा में धंसा हाईवे का एक बड़ा हिस्सा..

दुपहिया वाहन चालक जान जोखिम में डालकर कर रहे हैं आवाजाही..

रुद्रप्रयाग: भारी बरसात के कारण कुंड-चोपता-बद्रीनाथ हाईवे चोपता के निकट मस्तूरा में जमीन में धंस गया है। हाईवे का लगभग पचास मीटर हिस्सा जमीन में धंसने से कल से आवाजाही बाधित है। जिस कारण पर्यटक वहीं फंस गये हैं और स्थानीय लोगों की आवाजाही भी बाधित हो गई है। हाईवे पर आवाजाही बाधित होने से पर्यटक चोपता भी नहीं पहुंच पा रहे हैं। हाईवे के दोनों छोरों पर वाहनों की लंबी कतारे लगी हुई हैं। दो दिनों से अभी तक हाईवे को खोलने का कार्य शुरू नहीं हो पाया है। पर्यटक हाईवे खुलने का इंतजार कर रहे हैं।

 

दुपहिया वाहनों में सवार पर्यटक और स्थानीय लोग क्षतिग्रस्त हाईवे पर जान जोखिम में डालकर आवाजाही कर रहे हैं। जबरन क्षतिग्रस्त हाईवे पर दुपहिया वाहनों से आवाजाही हो रही है और वाहन मलबे और बोल्डरों के बीच फंस रहे हैं। दुपहिया वाहनों की हो रही आवाजाही से दुर्घटना का खतरा भी बना हुआ है।ग्राम प्रधान मस्तूरा योगेन्द्र नेगी ने बताया कि क्षतिग्रस्त हाईवे को खोलने का कार्य शुरू नहीं हुआ है। जिस कारण स्थानीय जनता और पर्यटकों की परेशानियां बढ़ गई हैं। हजारों पर्यटक और ग्रामीण हाईवे खुलने का इंतजार कर रहे हैं। क्षेत्र के गांवों में कोविड वैक्सीनेशन होना है, लेकिन वैक्सीनेशन वाली टीमें भी हाईवे बंद होने से फंसी हुई हैं। उन्होंने कहा कि क्षतिग्रस्त स्थान की वैकल्पिक व्यवस्था की जानी चाहिये, जिससे जनता और पर्यटकों को सुविधा मिल सके।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top