उत्तराखंड

एक दिन के लिए न्यूजीलैंड की राजदूत बनीं देवभूमि की बेटी…

एक दिन के लिए न्यूजीलैंड की राजदूत बनीं देवभूमि की बेटी, हैं बाल विधानसभा की गृहमंत्री..

उत्तराखंड : अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर पौड़ी की बेटी ने न्यूजीलैंड के राजदूत का पदभार संभाल क्षेत्र, प्रदेश व देश का नाम रोशन किया है। दिल्ली न्यूजीलैंड दूतावास में आयोजित कार्यक्रम में कुमकुम पंत ने राजदूत का पदभार संभाला। कुमकुम ने न्यूजीलैंड, भारत, उत्तराखंड व पौड़ी की मिलती-जुलती समस्याओं पर मंथन कर समाधान की दिशा में कार्य किया। न्यूजीलैंड के एक दिन की राजदूत का दायित्व निभाने के बाद पौड़ी लौटी बेटी कुमकुम का सोमवार को भव्य स्वागत किया गया।

कुमकुम राजमती देवी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज तिमली में कक्षा 12वीं की छात्रा है। वह राज्य बाल विधानसभा उत्तराखंड में गृहमंत्री भी हैं। प्लान इंडिया और श्री भुवनेश्वरी महिला आश्रम गत सात वर्षों से अलग-अलग स्तर पर अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस का आयोजन करता रहा है।

इस वर्ष के अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस 11 अक्टूबर को पौड़ी की बेटी कुमकुम पंत को न्यूजीलैंड का एक दिन का राजदूत बनाया गया। इस दौरान कुमकुम ने न्यूजीलैंड, भारत, उत्तराखंड व पौड़ी की मिलती-जुलती समस्याओं पर मंथन किया।

प्रधानाचार्य संजय ममगाईं ने बताया कि बेटी की इस उपलब्धि पर परिवार व विद्यालय परिवार को नाज है। शिक्षक व कुमकुम के पिता विपिन पंत ने कहा कि देश व समाज में बेटियों के प्रति नजरिए में बदलाव और बेटी के हौसले ने उन्हें गौरवान्वित किया है। इस अवसर पर प्रबंधक परमानंद चतुर्वेदी, संजय काला, प्रदीप बहुगुणा, आशा रावत, प्रियंका नेगी, मोहन, निखिलेश, विपुल, दर्शन व संजय आदि मौजूद थे।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top