उत्तराखंड

गरीब बेटी की शादी में दिया श्रृंगार..

गरीब बेटी की शादी में दिया श्रृंगार..

गुप्तकाशी: उपहार समिति ने कालीमठ क्षेत्र की दूरस्थ ग्राम पंचायत चैमासी निवासी एक बेटी की शादी में मदद की। समिति के पदाधिकारियों ने सम्पूर्ण श्रृंगार की सामाग्री जरूरतमंद बेटी को सौंपी। बेटी के पिता की चार वर्ष पूर्व मौत हुयी थी। इसके साथ ही केदारनाथ आपदा में उसका भाई भी काल कलवित हो गया था। समिति के कोषाध्यक्ष मोहन बिष्ट ने बताया कि गत चार वर्षों में समिति अब तक तीस से ज्यादा जरूरतमंद बेटियों की शादी निर्विघ्न संपंन कर चुकी है। साथ ही तीन आवास विहीन पीड़ितों के लिये आवासीय भवन भी निर्मित किया है। श्री बिष्ट ने बताया कि समिति से जुड़े सदस्य गरीब एवं असहाल लोगों की मदद के लिए हरसंभव मदद कर रहे हैं।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top