उत्तराखंड

भगवान कार्तिकेय की महिमा पर आधारित भजन का लोकार्पण..

तल्लानागपुर चोपता में सादे समारोह में किया गया कार्यक्रम संपंन..

रुद्रप्रयाग: हिमी फिल्म के बैनर तले व लोक स्टूडियो के सहयोग से केदारघाटी के सामाजिक कार्यकर्ता लक्ष्मण सिंह नेगी व मधु बेंजवाल की आवाज में भगवान कार्तिक स्वामी की महिमा पर आधारित भजन ऊंचा कैलाशौ का लोकार्पण समारोह तल्लानागपुर चोपता में एक सादे समारोह में संपंन हुआ। लोकार्पण समारोह में प्रदेश सरकार की गाइडलाइन का विशेष ध्यान रखते हुए सिर्फ डेढ़ दर्जन जनप्रतिनिधियों ने लोकार्पण समारोह में शिरकत की। लोकार्पण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए इको टूरिज्म समिति के सलाहकार पंकज भटट ने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड की पौराणिक, सांस्कृतिक, परम्पराओं को जीवित रखने के लिए सामूहिक पहल होनी चाहिए। उन्होंने सामाजिक सरोकारों से जुड़े लक्ष्मण सिंह नेगी के प्रयासों की भूरी-भूरी प्रशंसा की।

 

विशिष्ट अतिथि व्यापार संघ अध्यक्ष चोपता योगम्बर कुनियाल ने कहा कि भगवान कार्तिक स्वामी के भजनों के सोशल मीडिया पर प्रकाशित होने से स्थानीय तीर्थाटन व पर्यटन व्यवसाय को बढ़ावा मिल रहा है। अति विशिष्ट अतिथि दीप राणा ने कहा कि भगवान कार्तिक स्वामी के तीर्थ का व्यापक प्रचार-प्रसार होने से तल्ला नागपुर क्षेत्र को भी लाभ मिल रहा है। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधान कुण्डा दानकोट जीतराज कुनियाल व संचालन क्षेत्र पंचायत सदस्य घिमतोली अर्जुन सिंह नेगी ने किया। इस मौके पर भाजपा तल्ला नागपुर मण्डल अध्यक्ष गम्भीर बिष्ट, सह मीडिया प्रभारी बुद्धि बल्लभ थपलियाल, प्रधान मनवर सजवाण पंचम सिंह नेगी, धर्मेन्द्र जग्गी, मनीष मेवाल, चन्दन सिंह नेगी, लोक गायक शंकर सिंह नेगी, पंकज सिंह नेगी, सूरज सिंह नेगी, कुमारी अनीशा,मोनिका मौजूद थे।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top