उत्तराखंड

ब्रेकिंग न्यूज़- अल्‍मोड़ा में भारी बारिश से मकान ध्वस्त, लोगों ने भाग कर बचाई जान..

ब्रेकिंग न्यूज़- अल्‍मोड़ा में भारी बारिश से मकान ध्वस्त, लोगों ने भाग कर बचाई जान..

उत्तराखंड: पर्वतीय क्षेत्रों में लगातार हो रही बारिश से जनजीवन थम सा गया है। जगह जगह भूस्खलन से दुश्वारियां बढ़ने लगी हैं। अतिवृष्टि से लमगड़ा ब्लाॅक के सुदूर डोल आडूखान गांव में मकान ढह गया। किसी तरह परिवार के सदस्यों ने भागकर जान बचाई। मलबे की चपेट में आकर मवेशी घायल हो गए। हालांकि उन्हें बचा लिया गया। मूसलधार बारिश में शहर फाटक से लगे डोल आड़ूखान गांव में डिगर सिंह पुत्र पान सिंह का पत्थर व लकड़ियों का पारंपरिक मकान ध्वस्त हो गया।

 

संयोग से छत गिरने का आभास पहले ही हो जाने पर डिगर सिंह परिवार के अन्य सदस्यों को लेकर घर से बाहर की ओर दौड़ पड़े। पड़ोसी बालम सिंह, नारायण सिंह ने गांव के अन्य लोगों को बुलाया। मलबे में दबे भैंस व बकरियों को जान जोखिम में डाल बमुश्किल बचाया गया। ग्रामीणों ने आपदा प्रभावित परिवार को मुआवजे की मांग उठाई है। इधर राजस्व टीम ने मुआयना कर क्षति का आकलन किया। दूसरी ओर जिले भर में घंटों बारिश से कोसी, गगास, विनोद, पश्चिमी रामगंगा, बिनसर आदि नदियों का जल स्तर बढ़ गया है। वहीं रानीखेत क्षेत्र में लाइनों पर पेेड़ गिरने से आसपास के बड़े इलाके में बिजली फिर गुल हो गई।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top