उत्तराखंड

नामांकन रद्द की संभावनाओं पर भड़के छात्रनेता और प्रत्याशी, पैट्रोल लेकर छत पर चढ़े

आंदोलनकारी छात्रों ने महाविद्यालय प्रशासन पर लगाया मनमानी का आरोप
मामले को सुलझाने पहुंची प्रशासन और पुलिस की टीम
देर सांय तक जारी थी छात्रों को मनाने की कोशिश
धूप और बारिश में दिनभर छत्र पर चढ़े रहे आंदोलित छात्र
रुद्रप्रयाग। छात्रसंघ चुनाव के अंतिम दौर में पीजी काॅलेज अगस्त्यमुनि में विभिन्न संगठनों के प्रत्याशी नामांकन रद्द होने की संभावनाओं को देखते हुये पैट्रोल लेकर महाविद्यालय भवन की छत पर चढ़ गये। आंदोलित छात्र दिनभर धूप और बारिश में छत पर चढ़े रहे। कई बार छात्र नेताओं और प्रत्याशियों ने अपने ऊपर पैट्रोल भी छिड़का, लेकिन देर सांय तक कोई हल नहीं निकल पाया।

दरअसल, शनिवार प्रात सात कुछ छात्र नेता एवं प्रत्याशी निवर्तमान छात्र संघ अध्यक्ष हिमांशु भट्ट के नेतृत्व में महाविद्यालय भवन की छत पर चढ गए। छात्रों ने आरोप लगाया कि महाविद्यालय प्रशासन ने बिना पूर्व सूचना के उनके नामांकन को रद्द की कार्यवाही शुरू कर दी है। इस बार ही लिंगदोह समिति के नियमों में बदलाव किया गया है। आंदोलन कर रहे छात्र नेताओं में पांच विभिन्न पदो ंके प्रत्याशी भी हैं। इस दौरान सर्मथको ने भी महाविद्यालय प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

घटना की सूचना मिलते ही एसडीएम सदर मुक्ता मिश्र, सीओ श्रीधर बडोला, तहसीलदार श्रेष्ठ गुनसोना व थाना इंचार्ज अगस्त्यमुनि मुकेश थलेड़ी मौके पर पहुंचे। जिसके बाद उन्होंने महाविद्यालय के प्राचार्य व आंदोलन कर रहे छात्रों के साथ वार्ता भी की और मामले को सुलझाने का प्रयास किया, लेकिन कोई हल नहीं निकल पाया। इस बीच धूप एवं बारिश में आंदोलित छात्र पैट्रोल लेकर देर सांय तक छत पर चढ़े रहे।

वहीं महाविद्यालय की प्राचार्य कमला नच्याल ने बताया कि चुनाव प्रक्रिया लिंगदोह समिति के नियमानुसार ही चल रही है। उन्होंने कहा कि समिति के जो भी मानक है उसकी सूचना पहले ही सार्वजनिक की जा चुकी है, लेकिन उसके बावजूद भी छात्र नेताओं और प्रत्याशियों द्वारा आंदोलन किया जा रहा है। उन्होने कहा कि मामले को सुलझाने का प्रयास किया जा रहा है और चुनाव लिंगदोह समिति के नियमों के अनुसार ही सम्पन्न होंगे।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top